HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Raw Banana Cheese Balls Recipe: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें कच्चे केले के चीज बॉल्स बनाने की रेसिपी

Raw Banana Cheese Balls Recipe: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें कच्चे केले के चीज बॉल्स बनाने की रेसिपी

कच्चा केला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बच्चों को पोषण वाला खाना खिलाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। ऐसे में आज हम कच्चे केले का ब्रेकफास्ट बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो खाने में टेस्टी होने के साथ साथ पोषक तत्वों से भरपूर है।इसे बच्चे बहुत शौक से खा लेंगे। तो चलिए जानते है कच्चे केले के चीज बॉल्स बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कच्चा केला सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बच्चों को पोषण वाला खाना खिलाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। ऐसे में आज हम कच्चे केले का ब्रेकफास्ट बनाने का तरीका बताने जा रहे है जो खाने में टेस्टी होने के साथ साथ पोषक तत्वों से भरपूर है।इसे बच्चे बहुत शौक से खा लेंगे। तो चलिए जानते है कच्चे केले के चीज बॉल्स बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Chaulai ladoo: सर्दियों में मीठा खाने की क्रेविंग को शांंत करने के लिए ट्राई करें चौलाई के लड्डू

कच्चे केले के चीज बॉल्स के लिए सामग्री

उबले और मैश किये केले 4

चावल का आटा 1 टेबल स्पून

बारीक कटी हरी मिर्च 2

पढ़ें :- Lahsun ki sabji: आज लंच में ट्राई करें लहसुन की सब्जी, ये है बनाने का तरीका

बारीक कटा प्याज 1

किसा अदरक 1 छोटी गांठ

कटा लहसुन 4 कली

बारीक कटा हरा धनिया 1 लच्छी

चीज क्यूब्स 2

पढ़ें :- Methi ka saag: लंच में ट्राई करें मेथी का साग, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका

चिली फ्लेक्स 1/2 टीस्पून

नमक स्वादानुसार

अमचूर पाउडर 1/4 टीस्पून

गरम मसाला पाउडर 1/4 टीस्पून

ब्रेड क्रम्बस 1 कप

तलने के लिए तेल पर्याप्त मात्रा में

पढ़ें :- Bathua's Raita: पोषक तत्वों से भरपूर होता है बथुए का रायता, खाने से पाचन होता है बेहतर, जानें इसे बनाने की रेसिपी

कच्चे केले के चीज बॉल्स बनाने का ये है तरीका

तेल, चीज क्यूब्स और ब्रेड क्रम्बस को छोडकर समस्त सामग्री को एकसाथ अच्छी तरह मिला लें। चीज क्यूब को चार टुकड़ों में काटकर 8 भाग कर लें। अब तैयार केले के मिश्रण में से 1 चम्मच मिश्रण लेकर हथेली पर फैलाएं और बीच में चीज का एक टुकड़ा रखकर चारों तरफ से बंद कर दें। इसी प्रकार सारे बॉल्स तैयार कर लें। अब इन्हें ब्रेड क्रम्बस में लपेटकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तलकर बटर पेपर पर निकाल कर टोमेटो सौस के साथ सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...