1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Tawa Paneer recipe: वीकेंड पर लंच या डिनर में ट्राई करें स्पेशल तवा पनीर की रेसिपी, रोटी या पराठे के साथ करें सर्व

Tawa Paneer recipe: वीकेंड पर लंच या डिनर में ट्राई करें स्पेशल तवा पनीर की रेसिपी, रोटी या पराठे के साथ करें सर्व

अगर वीकेंड पर लंच या डिनर में कुछ स्पेशल बनाना चाह रही है,तो आज हम आपके लिए खास रेसिपी लेकर आये है। इसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर वीकेंड पर लंच या डिनर में कुछ स्पेशल बनाना चाह रही है,तो आज हम आपके लिए खास रेसिपी लेकर आये है। इसे आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

तवा पनीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:

– पनीर: 200 ग्राम (क्यूब्स में कटे हुए)
– शिमला मिर्च: 1 (कटी हुई)
– प्याज: 1 (मोटी स्लाइस में कटे हुए)
– टमाटर: 1 (कटा हुआ)
– अदरक-लहसुन पेस्ट: 1 चम्मच
– दही: 2 टेबलस्पून
– बेसन: 1 टेबलस्पून
– हल्दी पाउडर: 1/4 चम्मच
– लाल मिर्च पाउडर: 1 चम्मच
– धनिया पाउडर: 1 चम्मच
– गरम मसाला: 1/2 चम्मच
– कसूरी मेथी: 1 चम्मच (भुनी और क्रश की हुई)
– तेल: 2-3 टेबलस्पून
– नमक: स्वादानुसार
– हरा धनिया: सजाने के लिए

तवा पनीर बनाने का तरीका

1. पनीर को मैरीनेट करें:
– एक बर्तन में दही, बेसन, अदरक-लहसुन पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, और नमक मिलाएं।
– इसमें पनीर क्यूब्स डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और 15-20 मिनट तक मैरीनेट होने दें।

पढ़ें :- यूपी के इस जिले में 16 जनवरी से 20 जनवरी तक कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित

2. तवे पर सब्जियां भूनें:
– तवे पर 1-2 टेबलस्पून तेल गरम करें।
– शिमला मिर्च, प्याज, और टमाटर डालकर हल्का सा भूनें। इन्हें हल्का क्रंची रखें।

3. पनीर पकाएं:
– तवे पर थोड़ा और तेल डालें और मैरीनेट किए हुए पनीर को तवे पर पकाएं।
– पनीर को हल्का सुनहरा होने तक पलट-पलट कर सेकें।

4. सब कुछ मिलाएं:
– भुनी हुई सब्जियों को पनीर के साथ तवे पर मिलाएं।
– ऊपर से गरम मसाला और कसूरी मेथी डालकर अच्छे से मिक्स करें।

5. सजावट और परोसना:
– इसे हरे धनिये से सजाएं।
– गरमागरम तवा पनीर को रोटी, पराठा या नान के साथ परोसें। यह रेसिपी स्वादिष्ट और बहुत ही आसान है। इसे आप अपनी पसंद के अनुसार और भी कस्टमाइज कर सकते हैं।

पढ़ें :- Video : ईरान से आया भारतीय छात्रा का वीडियो, बोलीं-'अब्बू अम्मा दुआ करना', ‘मैं जिंदा हूं’
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...