1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Crispy spinach pakoras: आज चाय के साथ ट्राई करें गर्मा गर्म कुरकुरी पालक पकौड़ी की रेसिपी

Crispy spinach pakoras: आज चाय के साथ ट्राई करें गर्मा गर्म कुरकुरी पालक पकौड़ी की रेसिपी

पालक में पोषक तत्वों का खजाना छिपा होता है, इसका किसी भी रुप में सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है। आज  हम आपको बेहतरीन ब्रेकफास्ट ऑप्शन बताने जा रहे है जिसे हर कोई चाव से खाएंगे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Crispy spinach pakoras:पालक में पोषक तत्वों का खजाना छिपा होता है, इसका किसी भी रुप में सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है। आज  हम आपको बेहतरीन ब्रेकफास्ट ऑप्शन बताने जा रहे है जिसे हर कोई चाव से खाएंगे।

पढ़ें :- सलमान के लिए पहली बार गायक स्टेबिन ने गाना गाया, फिल्म बैटल ऑफ़ गलवान की टीजर के बैकग्राउंड में बज रहा है देशभक्ति गीत

आज हम आपको पालक की पकौड़ी बनाने का तरीका बताने जा रहे है। कुरकुरी और टेस्टी यह पकौड़ी आपकी सुबह या शाम की चाय का स्वाद दोगुना करने में मदद करेगी। चलिए जानते है रेसिपी।

पालक पकोड़ा बनाने के लिए सामग्री:

पालक – 1 कप (बारीक कटी)

बेसन – 1 कप

पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड और कोहरे ने इस जिले में कक्षा 8 तक के स्कूलों में लगाया ताला, जानें कब खुलेंगे ?

प्याज – 1 (ऐच्छिक)

हरी मिर्च – 1

अजवाइन, नमक, लाल मिर्च – स्वादानुसार

पानी – आवश्यकता अनुसार

तेल – तलने के लिए

पढ़ें :- Cough Syrup Case: अखिलेश, बोले-बिना किसी दबाव के असली गुनाहगारों को पकड़िए, प्रधान-नगरी वाराणसी का ये हाल तो बाक़ी सब समझ सकते हैं?

पालक पकोड़ा बनाने का तरीका

1. सभी सामग्री को एक बाउल में मिलाएँ।

2. थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें।

3. गरम तेल में कुरकुरा होने तक तलें।

4. हरी चटनी के साथ सर्व करें।

पढ़ें :- एक साल में एक करोड़ ‘लखपति दीदी’ तैयार करने का लक्ष्य, गांव-गांव पहुंचेगा स्वावलंबन अभियान : सीएम योगी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...