1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Recipe of brown rice biryani: संडे पर ट्राई करें स्पेशल ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका, ट्राई करें वीकेंड स्पेशल रेसिपी

Recipe of brown rice biryani: संडे पर ट्राई करें स्पेशल ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका, ट्राई करें वीकेंड स्पेशल रेसिपी

संडे को कुछ स्पेशल लंच या डिनर में ट्राई करने का मन कर रहा है। तो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है ब्राउन राइस बिरयानी का। खाने में टेस्टी होने के साथ साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते है ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Recipe of brown rice biryani: संडे को कुछ स्पेशल लंच या डिनर में ट्राई करने का मन कर रहा है। तो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है ब्राउन राइस बिरयानी का। खाने में टेस्टी होने के साथ साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। तो चलिए जानते है ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान

ब्राउन राइस बिरयानी बनाने के लिए सामग्री:

ब्राउन राइस – 1 कप (भिगोया हुआ)

मिक्स वेज (फूलगोभी, गाजर, मटर, बीन्स आदि) – 2 कप

प्याज – 2 (लंबे कटे)

पढ़ें :- शशि थरूर, बोले-बांग्लादेश में हावी भीड़तंत्र भारत के लिए गंभीर चिंता, यह प्रेस की स्वतंत्रता पर नहीं बल्कि देश के बहुलतावाद पर सीधा हमला है...

टमाटर – 1

अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 चम्मच

हरी मिर्च – 1

दही – 2 टेबल स्पून

बिरयानी मसाला – 1 चम्मच

पढ़ें :- लेखपाल भर्ती में आरक्षण विसंगति पर फूटा सीएम योगी का गुस्सा, बोले- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त...

हल्दी, नमक – स्वादानुसार

तेल/घी – 2 टेबल स्पून

पुदीना और हरा धनिया – थोड़ा सा

ब्राउन राइस बिरयानी बनाने का तरीका

1. ब्राउन राइस को 30 मिनट भिगोकर 80% तक उबाल लें।

2. कढ़ाही में प्याज भूनें, फिर अदरक-लहसुन पेस्ट डालें।

पढ़ें :- Hijab Controversy : डॉ. नुसरत प्रवीन को झारखंड सरकार ने दिया खुला ऑफर,तीन लाख रुपये सैलरी, मनचाही पोस्टिंग...

3. टमाटर, मसाले, दही और सब्जियाँ डालें।

4. ढककर पकाएँ जब तक सब्जियाँ गलें।

5. अब पकी हुई ब्राउन राइस पर यह मसाला परतों में डालें।

6. ऊपर से धनिया, पुदीना डालें और धीमी आंच पर 10 मिनट दम दें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...