HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Casting Couch: टीवी संस्कारी बहू ने किया बड़ा खुलासा, कहा डायरेक्टर ने ऐसी बात कही कि कांप गए रोंगटे

Casting Couch: टीवी संस्कारी बहू ने किया बड़ा खुलासा, कहा डायरेक्टर ने ऐसी बात कही कि कांप गए रोंगटे

टीवी सीरियल की कुहू बहू उर्फ कावेरी प्रियम (Kaveri Priyam) अपने नेगेटिल किरदार के लिए काफी फेमस हुई थीं। फिलहाल कावेरी टीवी सीरियल 'जिद्दी दिल माने ना' (ziddi dil maane na ) में डॉ मोनामी के क्यूट रोल से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: टीवी सीरियल की कुहू बहू उर्फ कावेरी प्रियम (Kaveri Priyam) अपने नेगेटिल किरदार के लिए काफी फेमस हुई थीं। फिलहाल कावेरी टीवी सीरियल ‘जिद्दी दिल माने ना’ (ziddi dil maane na ) में डॉ मोनामी के क्यूट रोल से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना रही हैं।

पढ़ें :- पहली बार $ex सीन की शूटिंग पर रो पड़ी थी ये एक्ट्रेस, रोते -रोते बताया 30 मिनट का अनुभव

आपको बता दें, इन सीरियलों में अपनी दमदार परफॉरमेंस दिखाने से पहले कावेरी को बहुत कुछ झेलना पड़ा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में कावेरी (Kaveri Priyam) ने अपने स्ट्रगल और उनमें आई परेशानियों के बारे में खुलकर बात की। कावेरी (Kaveri Priyam) ने बताया कि सीरियल में रोल मिलने से पहले उनके साथ किस तरह की हरकतें की गई थीं।

ऑफर मिलते ही मैंने लपक लिया

एक चैनल के इंटरव्यू में कावेरी प्रियम (Kaveri Priyam) ने बताया- मैंने सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में नेगेटिव रोल किया तो कई मेकर्स को ये लगने लगा था कि मैं पॉजिटिव लीड रोल कर ही नहीं सकती हूं। लेकिन मैंने इस बात को झूठा साबित किया और आज मेरे दूसरे सीरियल में मेरे पॉजिटिव किरदार से सभी लोग बहुत प्यार करते हैं।

कावेरी (Kaveri Priyam) ने आगे कहा  जब मुझे सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ ऑफर हुआ था तब मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था। मुझे लगा जो मिल रहा है उस मौके को जाने नहीं देना चाहिए।

पढ़ें :- अभिनेता एजाज खान का सोशल मीडिया पर बजता है डंका, 5.6 मिलियन फॉलोअर्स और वर्सोवा सीट लड़े चुनाव मिले सिर्फ 146 वोट

इतना ही नहीं शुरुआत में कुहू के रोल की वजह से मुझे काफी कुछ झेलना पड़ा था। लोगों ने मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। लोगों को लग रहा था कि मैं असल जिंदगी में भी इतनी ही बुरी हूं। मुझे सोशल मीडिया पर नफरतभरे कमेंट्स मिलने लगे थे। इन सबसे मैं बहुत परेशान भी रहने लगी थी। मैं काफी स्ट्रेस में थी।

लेकिन अब सब ठीक है।कावेरी प्रियम ने इंटरव्यू में कास्टिंग काउच का सामना करने के बारे में भी बताया। कावेरी ने बताया- जब मैं पहली बार मुंबई आई थी तो मुझे सही से गाइड करने वाला कोई नहीं था।

हालांकि कुछ ऐसे लोग जरूर मिले जिन्होंने कुछ नामी एक्ट्रेसेस का उदाहरण दिया और कहा कि वह स्टार शॉर्टकट रूट्स के जरिए बनी हैं। कावेरी ने कहा- मैं बहुत ही मुश्किल समय से गुजर रही थी। ऐसे में मैं इन बातों पर कैसे रिएक्ट करूं मुझे समझ नहीं आ रहा था। हालांकि मुझे पता था कि ये सही रास्ता नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...