1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Twinkle Khanna ने वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा सवाल, कहा- लिपस्टिक पर उम्र सीमा लिखी दिखी…

Twinkle Khanna ने वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा सवाल, कहा- लिपस्टिक पर उम्र सीमा लिखी दिखी…

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने एक्टर अक्षय कुमार के साथ शादी के बाद बॉलीवुड को बाय-बाय कह दिया था. अब वह एक लेखिका बन गई हैं। ट्विंकल ने लंदन यूनिवर्सिटी से फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स किया है. ट्विंकल चार किताबें 'मिसेज फनीबोन्स' (Mrs. Funnybones), 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद', 'पायजामाज आर फॉरगिविंग' (Pajamas Are Forgiving) और 'वेलकम टू पेराडाइज' लिख चुकी हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने एक्टर अक्षय कुमार के साथ शादी के बाद बॉलीवुड को बाय-बाय कह दिया था. अब वह एक लेखिका बन गई हैं। ट्विंकल ने लंदन यूनिवर्सिटी से फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स किया है. ट्विंकल चार किताबें ‘मिसेज फनीबोन्स’ (Mrs. Funnybones), ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद’, ‘पायजामाज आर फॉरगिविंग’ (Pajamas Are Forgiving) और ‘वेलकम टू पेराडाइज’ लिख चुकी हैं. ट्विंकल (50) अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

आपको बता दें, ट्विंकल ने अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने होठों पर लाल रंग की लिपस्टिक लगाती दिख रही हैं. ट्विंकल ने यह वीडियो उन लोगों के लिए शेयर किया, जिन्हें 50 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के ऊपर गहरे लाल रंग की लिपस्टिक लगाने से एतराज हैं. वीडियो में ट्विंकल कुछ सैकंड के लिए होठों पर लाल रंग लगा रही हैं. फिर उन्होंने कैमरे की तरफ कुछ इशारा किया.


जब लोग कहते हैं कि 50 से अधिक उम्र की महिलाओं को ऐसा करना चाहिए, लाल लिपस्टिक मत लगाओ. ट्विंकल ने कैप्शन लिखा, “’क्या आपको इस लिपस्टिक पर उम्र सीमा लिखी दिख रही है.” इसके साथ ही ट्विंकल ने फैंस से सवाल पूछा कि “उन्हें क्या हाल फिलहाल में मेकअप को लेकर कोई सलाह मिली है?” इस पोस्ट के बाद फैंस के कई रिप्लाई आ रहे हैं. देखिए यूजर्स ने किस तरह के कमेंट किए. “मेरा अभी 70वां जन्मदिन है और मैं नहीं रुक रही हूं. आपको या किसी और को क्यों ऐसा करना चाहिए.

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

आपको लिपस्टिक लगाना पसंद है, कृपया ऐसा करना जारी रखें. आपको जो करना पसंद है वही करें.”, “मुझे लाल लिपस्टिक पसंद है, मैं बोल्ड प्रिंट पहनती हूं, किसी ने मुझे यह बताने की हिम्मत नहीं की कि मुझे क्या नहीं पहनना चाहिए.”, “मुझे जो एकमात्र अवांछित मेकअप सलाह मिली है, वह यह है कि मैं अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए अपने बालों को रंग लूं, उनके लिए मैं लाल लिपस्टिक की वही उंगली दिखाता हूं जो आपने पकड़ रखी है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...