1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Twinkle Khanna का बड़ा बयान, कहा- दाऊद ने मेरे से ज्यादा अच्छी डांसर्स…

Twinkle Khanna का बड़ा बयान, कहा- दाऊद ने मेरे से ज्यादा अच्छी डांसर्स…

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (50) ने बरसों पहले एक्टिंग से दूरी बना ली थी और लिखने पर फोकस किया। उनकी किताबें बेस्ट सेलर हैं। उन्होंने अब बताया कि मीडिया खबरें किस तरह क्रिएट करता है। दाऊद के साथ उनका कैसा कनेक्शन रहा। ट्विंकल ने टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए लिखे कॉलम में बताया कि मीडिया में खबरों को किस तरह से बुना जाता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने बरसों पहले एक्टिंग से दूरी बना ली थी और लिखने पर फोकस किया। उनकी किताबें बेस्ट सेलर हैं। उन्होंने अब बताया कि मीडिया खबरें किस तरह क्रिएट करता है। दाऊद के साथ उनका कैसा कनेक्शन रहा। ट्विंकल (Twinkle Khanna) ने एक लिखे कॉलम में बताया कि मीडिया में खबरों को किस तरह से बुना जाता है।

पढ़ें :- बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' ने 40वें दिन रचा नया कीर्तिमान, हिंदी सिनेमा की बनी सरताज

उन्होंने कोरोना वायरस फैलने की गलत जानकारी से लेकर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में फोगाट के मुस्कुराने की फर्जी खबरों का उल्लेख किया। फिर उन्होंने खुद से जुड़ी उस घटना के बारे में भी लिखा। ट्विंकल ने लिखा, “मैंने एक टीवी न्यूज चैनल पर अपने नाम का टिकर देखा है, जिसमें कहा गया है कि मैंने दाऊद के लिए डांस किया है।

गानों पर पागलों की तरह नाची हूं। मेरे बच्चे भी जानते हैं कि मेरी डांसिंग स्किल WWF मैच देखने के बराबर है। समाचार चैनलों को पता होना चाहिए था कि दाऊद ने मेरे से ज्यादा अच्छी डांसर्स को चुना होगा. लेकिन फर्जी खबरों की दुनिया ऐसी ही है।”

साल 2010 में अक्षय ने भी उन खबरों को झूठा बताया था, जिनमें कहा गया था कि ट्विंकल दुबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की होस्टिंग वाली पार्टियों में शामिल हुई थीं। ट्विंकल की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने जनवरी 2001 में अक्षय के साथ शादी की थी। उनके दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं। शादी के कुछ साल बाद उन्होंने फिल्में छोड़ दीं।

पढ़ें :- ‘जन नायकन’ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, इस दिन होगी केस की सुनवाई

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...