1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बदायूं में सिलेंडर से आग लगने से घर में खेल रहे दो बच्चों की झुलसकर मौत

बदायूं में सिलेंडर से आग लगने से घर में खेल रहे दो बच्चों की झुलसकर मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव दिंसी नगला मजरा ककोड़ा में गुरुवार को सिलेंडर से आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं घर का पूरा सामान और भैंस का पड़िया भी आग की चपेट में आकर मर गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव दिंसी नगला मजरा ककोड़ा में गुरुवार को सिलेंडर से आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं घर का पूरा सामान और भैंस का पड़िया भी आग की चपेट में आकर मर गई।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के समय बच्चे घर में खेल रहे थे। तभी अचानक गैस सिलेंडर से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि बच्चों को भागकर बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया और झुलस कर मौत हो गई।

आग लगने की सूचना पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाने की कोशिश की। तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन की टीमें पहुंची और आवश्यक कार्ऱवाई शुरु की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...