1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. दो भारतीय छात्र इजरायली हमले में घायल, ईरान में फंसे भारतीयों की इन रास्तों से होगी वतन वापसी

दो भारतीय छात्र इजरायली हमले में घायल, ईरान में फंसे भारतीयों की इन रास्तों से होगी वतन वापसी

Two Indian students injured in Israeli attack: ईरान और इजराइल के बीच बीते शुक्रवार से सैन्य संघर्ष जारी है। चौथे दिन भी दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमला जारी रखा है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइली हमलों में अब तक 224 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1,277 से ज्यादा घायल हुए हैं। जबकि ईरान के जवाबी हमले में इजरायल में अब तक 20 लोग मारे गए हैं, और करीब 500 घायल हुए हैं।इस बीच भारत समेत अन्य देशों ने ईरान और इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Two Indian students injured in Israeli attack: ईरान और इजराइल के बीच बीते शुक्रवार से सैन्य संघर्ष जारी है। चौथे दिन भी दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमला जारी रखा है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइली हमलों में अब तक 224 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 1,277 से ज्यादा घायल हुए हैं। जबकि ईरान के जवाबी हमले में इजरायल में अब तक 20 लोग मारे गए हैं, और करीब 500 घायल हुए हैं। इस बीच भारत समेत अन्य देशों ने ईरान और इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

पढ़ें :- ईरान पर अमेरिकी हमले को लेकर पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया, पड़ोसी ने गिरगिट की तरह बदला रंग

जानकारी के अनुसार, बीती रात तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बने बॉयज हॉस्टल के पास एक हमला हुआ। इस हमले में दो भारतीय छात्र घायल हो गए, जोकि जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। दोनों भारतीय छात्रों की हालत अब स्थिर है और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें रामसर ट्रांसफर कर दिया है। हालांकि, इस घटना ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गयी हैं। स्थानीय प्रशासन और भारतीय दूतावास इस मामले की जांच में जुटे हैं।

बताया जा रहा है कि ईरान सरकार ने भारत समेत अन्य विदेशी नागरिकों को सुरक्षित उनके देश भेजने की बात कही है। भारत सरकार, ईरान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर के जरिए बाहर निकाला जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...