U19 Women T20 WC Semi-Finalists: मलेशिया में खेले जा रहे अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के चार सेमी-फाइनलिस्ट टीमें तय हो गयी हैं। टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम शामिल हैं। लेकिन, उससे पहले तीन सेमी-फाइनलिस्ट को सुपर-6 स्टेज में अपने मैच बचे हुए एक-एक मैच खेलने हैं। जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि सेमी-फाइनल में कौन-सी टीम किससे भिड़ेगी।
U19 Women T20 WC Semi-Finalists: मलेशिया में खेले जा रहे अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के चार सेमी-फाइनलिस्ट टीमें तय हो गयी हैं। टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम शामिल हैं। लेकिन, उससे पहले तीन सेमी-फाइनलिस्ट को सुपर-6 स्टेज में अपने मैच बचे हुए एक-एक मैच खेलने हैं। जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि सेमी-फाइनल में कौन-सी टीम किससे भिड़ेगी।
दरअसल, सुपर-6 के ग्रुप-1 से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सेमी-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इन दोनों टीमों को सेमी-फाइनल से पहले अपने एक-एक मैच खेलने हैं। जिसमें भारत बनाम स्कॉटलैंड मैच 28 जनवरी को खेला जाना है, जबकि ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं, ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने सेमी-फाइनल में जगह बनाई है। इनमें साउथ अफ्रीका को यूएसए के खिलाफ 28 जनवरी को एक मैच खेलना है।
सेमी-फाइनल में भारत की किस टीम से हो सकती है टक्कर?
सुपर-6 पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप-1 में भारतीय टीम +4.567 नेट रन रेट और 6 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया +2.176 नेट रन रेट और 6 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। साथ ही दोनों टीमों के अपने अगले मैच में जीतने की ज्यादा संभावना है। हालांकि, बहुत कम ही संभावना है कि पॉइंट्स टेबल दोनों टीमों के पोजीशन में बदलाव हो।
अगर पॉइंट्स टेबल भारतीय टीम पहले पायदान पर बरकरार रहती है तो सेमी-फाइनल में उसका सामना ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर मौजूद इंग्लैंड (+2.877 नेट रन रेट और 6 पॉइंट्स) से होना लगभग तय है। क्योंकि, इंग्लैंड का अब कोई मैच नहीं बचा। जबकि, पहले पायदान पर मौजूद साउथ अफ्रीका (+3.215 नेट रन रेट और 6 पॉइंट्स) को अपना आखिरी मैच यूएसए के खिलाफ खेलना है। जिसमें उसके जीतने के ज्यादा चांस है। यानी ग्रुप-2 में भी बदलाव की संभावना कम है।
अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के सेमी-फाइनल मैचों का शेड्यूल
सेमी-फाइनल 1: शुक्रवार 31 जनवरी, सुबह 8 बजे से IST (बयूमास ओवल, कुआलालंपुर)
सेमी-फाइनल 2: शुक्रवार 31 जनवरी, दोपहर 12 बजे से IST (बयूमास ओवल, कुआलालंपुर)