1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. U19 Women’s T20 World Cup: आज से अंडर-19 विमेंस का हुआ आगाज; जानें- कब और कहां देख पाएंगे टीम इंडिया के मैच

U19 Women’s T20 World Cup: आज से अंडर-19 विमेंस का हुआ आगाज; जानें- कब और कहां देख पाएंगे टीम इंडिया के मैच

U19 Women’s T20 World Cup: आज यानी 18 जनवरी से आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया विमेंस और स्कॉटलैंड विमेंस के बीच खेला गया है। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से आसानी से जीत लिया है। वहीं, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी से करने वाली है, जहां टीम खिताब को अपने पास बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

U19 Women’s T20 World Cup: आज यानी 18 जनवरी से आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया विमेंस और स्कॉटलैंड विमेंस के बीच खेला गया है। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से आसानी से जीत लिया है। वहीं, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी से करने वाली है, जहां टीम खिताब को अपने पास बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

दरअसल, आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन मलेशिया में किया जा रहा है। जिसमें कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के लीग स्टेज में सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। इंडिया विमेंस को ग्रुप ए में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और मेजबान मलेशिया के साथ रखा गया है। इस बार टीम की कमान निकी प्रसाद को सौपी गयी है। साल 2023 में इस टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में किया गया था। जहां शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली इंडिया विमेंस ने फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से मात देकर अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था। इस टीम के सामने खिताब बचाने की चुनौती होगी।

आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मैच

रविवार 19 जनवरी दोपहर 12.00 बजे: इंडिया विमेंस अंडर-19 vs वेस्टइंडीज विमेंस अंडर-19

मंगलवार 21 जनवरी दोपहर 12.00 बजे: इंडिया विमेंस अंडर-19 vs मलेशिया विमेंस अंडर-19

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

गुरूवार 23 जनवरी दोपहर 12.00 बजे: इंडिया विमेंस अंडर-19 vs श्रीलंका विमेंस अंडर 19

कहां देख पाएंगे टीम इंडिया के मैच

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप 2025 के प्रसारण अधिकार हैं। मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 (HD+SD) और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (HD+SD) पर किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (HD+SD) केवल सेमीफाइनल और फाइनल का प्रसारण करेगा, अगर भारत क्वालीफाई करता है। इसके अलावा, जियोस्टार सभी मैचों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम करेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...