India U19 vs Australia U19, ICC WorldCup 2024 Final : आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया U19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए हैं। ऐसे में भारत को छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला है।
India U19 vs Australia U19, ICC WorldCup 2024 Final : आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया U19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए हैं। ऐसे में भारत को छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए 254 रनों का लक्ष्य मिला है।
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया U19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया U19 ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए हैं। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह ने सर्वाधिक 55 रन, कप्तान ह्यू वेइब्गेन ने 48 रन, ओलिवर पीक ने नाबाद 46 रन और हैरी डिक्सन ने 42 रन की पारी खेली है। भारत के लिए राज लिम्बुनी ने 10 ओवर में 38 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए हैं। जबकि नमन तिवारी 2 विकेट, सौम्य पांडेय और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला है। अब दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 254 रन बनाने हैं।
प्लेइंग-11
भारत U19 : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।
ऑस्ट्रेलिया U19 : हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वीबगेन (सी), हरजस सिंह, रयान हिक्स (डब्ल्यू), ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, चार्ली एंडरसन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर।