India vs Malaysia U19 Women T20 World Cup 2025: आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में इंडिया विमेंस ने आज यानी 21 जनवरी को अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस मैच में टीम के सामने मेजबान मलेशिया विमेंस थी। लेकिन, टीम इंडिया ने दोनों पारियों में अपना दबदबा बनाए रखा और मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।
India vs Malaysia U19 Women T20 World Cup 2025: आईसीसी अंडर-19 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2025 में इंडिया विमेंस ने आज यानी 21 जनवरी को अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस मैच में टीम के सामने मेजबान मलेशिया विमेंस थी। लेकिन, टीम इंडिया ने दोनों पारियों में अपना दबदबा बनाए रखा और मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया।
कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले गए इस मैच में इंडिया विमेंस की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मलेशिया विमेंस की बैटर्स टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने घुटने टेकती नजर आयीं। मलेशिया टीम का कोई भी बैटर दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका और पूरी टीम 14.3 ओवर खेलकर 31 रनों के स्कोर पधर हो गयी। वैष्णवी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा, आयुषी शुक्ला को 3 विकेट और जोशिता वी जे को एक विकेट मिला।
इनिंग ब्रेक के बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 2.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 32 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए गोंगाडी तृषा 12 गेंदों में 27 रन और जी कमलिनी (विकेटकीपर) 5 गेंदों में 4 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाली वैष्णवी शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इससे पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से धूल चटाई थी। अब टीम अपना अगला मैच 23 जनवरी को श्रीलंका विमेंस के खिलाफ खेलेगी।