U19 World Cup Super-6 Stage : साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जिसके सुपर-6 स्टेज के लिए भारत समेत 9 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। आईसीसी ने शनिवार को क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट जारी की है। फिलहाल सुपर-6 स्टेज के लिए कुल 12 टीमें क्वालीफाई करेंगी। यानी अन्य तीन टीमें कौन-सी होंगी? यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
U19 World Cup Super-6 Stage : साउथ अफ्रीका में आईसीसी अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जिसके सुपर-6 स्टेज के लिए भारत समेत 9 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। आईसीसी ने शनिवार को क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट जारी की है। फिलहाल सुपर-6 स्टेज के लिए कुल 12 टीमें क्वालीफाई करेंगी। यानी अन्य तीन टीमें कौन-सी होंगी? यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
अभी तक इन टीमों ने किया क्वालिफाई
ग्रुप ए – भारत, बांग्लादेश (तीसरी टीम आयरलैंड या यूएसए में से कोई एक होगी)
ग्रुप बी- इंग्लैंड, वेस्टइंडीज (तीसरी टीम साउथ अफ्रीका या स्कॉटलैंड में से कोई एक होगी)
ग्रुप सी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका (तीसरी टीम नमीबिया या जिम्बाब्वे में से कोई एक होगी)
ग्रुप डी- पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल
The Super Six stage of the #U19WorldCup is shaping up nicely, with three more teams sealing their qualification 👌
More ➡️ https://t.co/2OFc20Dap6 pic.twitter.com/uwnJnJIrQK
— ICC (@ICC) January 27, 2024
अब दो ग्रुप में बांटी जाएंगी टीमें
आईसीसी अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप के सुपर-6 स्टेज में 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। पहले ग्रुप में ग्रुप-ए और ग्रुप-डी की टीमें होगी। वहीं दूसरे ग्रुप में ग्रुप-बी और ग्रुप-डी की टीमों को शामिल किया जाएगा।