1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ujjwal Raman Singh jeevan parichay : उज्जवल रमण सिंह ने परिवार की साख को रखा बरकरार

Ujjwal Raman Singh jeevan parichay : उज्जवल रमण सिंह ने परिवार की साख को रखा बरकरार

उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा के चुनाव में (17th Legislative Assembly) प्रयागराज जिले (Prayagraj District) की निर्वाचन क्षेत्र - 260, करछना विधानसभा सीट (Karchana assembly seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता उज्जवल रमण सिंह (Ujjwal Raman Singh)  दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ujjwal Raman Singh jeevan parichay : उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा के चुनाव में (17th Legislative Assembly) प्रयागराज जिले (Prayagraj District) की निर्वाचन क्षेत्र – 260, करछना विधानसभा सीट (Karchana assembly seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता उज्जवल रमण सिंह (Ujjwal Raman Singh)  दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। उनके पिता कुंवर रेवती रमण सिंह (Kunwar Revathi Raman Singh) का सपा पार्टी से काफी वर्षों से गहरा रिश्ता रहा है। उज्जवल रमण सिंह को मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा भी दिया गया था।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

ये है पूरा सफरनामा

नाम –उज्जवल रमण सिंह
निर्वाचन क्षेत्र – 260, करछना,प्रयागराज
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम- कुंवर रेवती रमण सिंह
जन्‍म तिथि –16 फरवरी, 1973
जन्‍म स्थान- इलाहाबाद
धर्म- हिन्दू
शिक्षा- एलएलबी
विवाह तिथि- 28 नवम्बर, 2004
पत्‍नी का नाम- नीतू सिंह
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय –वकालत
मुख्यावास- 19, अशोक नगर, न्याय मार्ग, जनपद- प्रयागराज

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

इलाहाबाद में 16 फरवरी, 1973 को जन्में उज्जवल रमण सिंह पेशे से वकील हैं। उन्होंने स्नातक करने के साथ साथ एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त की है। छात्र जीवन से ही राजनीति में उतरने वाले उज्जवल रमण सिंह की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीतिक ही रही है। ऐसे परिवेश में पले-बड़े उज्जवल रमण का राजनीति से रिश्ता होना बेहद स्वाभाविक माना जा सकता है। अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए व उनकी साख को बरकरार रखते हुए उज्जवल रमण सिंह विधायक के रूप में कार्य कर रहें हैं।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

राजनीतिक योगदान

2004-2007 चौदहवीं विधान सभा (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2005-2007 मंत्री ( मुलायम सिंह यादव मंत्रिमण्डल)
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...