HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाने पर उमा भारती आग बबूला, कहा-2024 में लड़ूंगी चुनाव, मुझे कोई नहीं लगा सकता किनारे

जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाने पर उमा भारती आग बबूला, कहा-2024 में लड़ूंगी चुनाव, मुझे कोई नहीं लगा सकता किनारे

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) को देखते हुए बीजेपी (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रही है। इस यात्रा में निमंत्रण नहीं मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का दर्द छलक उठा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) को देखते हुए बीजेपी (BJP) की जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रही है। इस यात्रा में निमंत्रण नहीं मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का दर्द छलक उठा है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रदेश में सरकार बनाकर दी। साल 2020 में उपचुनाव में भी कसकर प्रचार किया, लेकिन जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाया। उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा कि कम से कम निमंत्रण की औपचारिकता तो निभाना चाहिए थी।

पढ़ें :- तो नई कैबिनेट में कम हुआ पूर्व सीएम और सिंधिया समर्थकों का दबदबा! जानिए कितने समर्थकों को मिली जगह?

उमा भारती रविवार को भोपाल के अयोध्या नगर में पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंची थीं। पूर्व सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे प्रचार में बुलाएंगे। मैं भाजपा (BJP)  का ही प्रचार करूंगी। उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा कि आज बीजेपी (BJP)  की यात्राएं निकल रही। इनमें मुझे कहीं नहीं बुलाया। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने यहां सरकार बनाकर दी। मैंने 2020 में भी, जब अक्टूबर के महीने में कोरोना हो गया था मुझे, तब 11 दिन नहीं निकल पाए थे। भाजपा (BJP)  मिन्नतें कर रही थी कि आप आ जाइए। जब 28 सीटों पर चुनाव हुआ था तो 22 सीटों पर चुनाव जीते और मैंने कसकर प्रचार किया और जब आशीर्वाद यात्रा निकली, मुझे फिर नहीं बुलाया, क्योंकि उनको लगता है कि अब तो हम सरकार बना लेंगे।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मुझे चुनाव प्रचार में बुलाएंगे और मैं चली भी जाऊंगी। मैं भाजपा का ही प्रचार करूंगी। मैं भाजपा के लिए ही वोट मागूंगी। लेकिन मेरे मन में ये सवाल जरूर आता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने आपकी सरकार बनाई तो मैंने भी तो एक पूरी सरकार बनाकर दे दी थी। ज्योतिरादित्य सिंधिया मुझे बहुत प्रिय हैं। मेरे भतीजे हैं। प्राणों से प्रिय हैं।’

कम से कम निमंत्रण देने की औपचारिकता तो पूरी करनी चाहिए थी

उमा भारती (Uma Bharti)  ने कहा​ कि उनको ये ध्यान तो रखना था। मुझे नहीं जाना था। वो घबराते है कि मैं पहुंच जाउंगी तो सारा ध्यान मेरी तरफ चला जाएगा। मुझे नहीं जाना था। कम से कम निमंत्रण देने की औपचारिकता पूरी करनी चाहिए थी।’

पढ़ें :- सीएम योगी हनुमानगढ़ी में जाकर बजरंगबली की पूजा-अर्चना, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अयोध्या एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण

मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti)  पिछले ढाई सालों से कई बार मप्र सरकार को घेरते नजर आईं हैं। चाहे वह शराबबंदी का मामला हो या, ताले में बंद धार्मिक स्थानों का मामला हो। उमा खुलकर सरकार को हिदायतें देती नजर आईं। अब उमा भारती (Uma Bharti)  ने विधानसभा चुनाव को लेकर 19 सीटों पर दावेदारी ठोकी है। सोशल मीडिया पर शनिवार को एक लेटर वायरल हुआ। यह लेटर उमा भारती (Uma Bharti)  ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) को लिखा है। 25 अगस्त को लिखे गए इस लेटर में 19 सीटों पर उमा ने अपने समर्थकों के लिए टिकट मांगे हैं। इस पत्र में पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) ने लिखा है कि कुछ और नाम मैं अगली सूची में भेजूंगी। उमा का लेटर सामने आने के बाद बीजेपी खेमे में हलचल बढ़ी हुई है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...