1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Unified Military Command : तीनों सेना में एकीकृत सैन्य कमान के लिए नियम तय, पाकिस्तान से तनाव के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला

Unified Military Command : तीनों सेना में एकीकृत सैन्य कमान के लिए नियम तय, पाकिस्तान से तनाव के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला

भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) के बीच केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने सेना, नौसेना और वायु सेना (Army, Navy and Air Force) में एकीकृत सैन्य कमान (Unified Military Command) के लिए नियम अधिसूचित किए है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) के बीच केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने सेना, नौसेना और वायु सेना (Army, Navy and Air Force) में एकीकृत सैन्य कमान (Unified Military Command) के लिए नियम अधिसूचित किए है। रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) ने बताया कि सरकार ने अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) अधिनियम 2023 के तहत नियमों को अधिसूचित किया है, जो सशस्त्र बलों में अधिक संयुक्तता और कमांड दक्षता को मजबूत करेगा। मंत्रालय ने बताया कि अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) अधिनियम 2023 (Inter-Services Organisation Act 2023) के तहत तैयार नियमों को राजपत्र अधिसूचना (Gazette Notification) के माध्यम से अधिसूचित किया गया है। यह 27 मई से लागू हो गए हैं। इस अहम कदम का मकसद अंतर-सेवा संगठनों (आईएसओ) के प्रभावी कमांड, नियंत्रण और कुशल कामकाज को बढ़ावा देना है। इससे सशस्त्र बलों के बीच संयुक्तता और तालमेल मजबूत होगा।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

अधिनियम 10 मई, 2024 से हुआ था प्रभावी

विधेयक को 2023 के मानसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों की ओर से पारित किया गया था। इसे 15 अगस्त, 2023 को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिल गई थी। 8 मई 2024 की राजपत्र अधिसूचना के मुताबिक, यह अधिनियम 10 मई, 2024 से प्रभावी हुआ।

पढ़ें :- BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'वह कर्मठ कार्यकर्ता और मेहनती नेता...'

जानें इससे क्या होगा फायदा?

अधिनियम आईएसओ के कमांडर-इन-चीफ और ऑफिसर-इन-कमांड को प्रत्येक सेवा की विशिष्ट व्यक्तिगत सेवा की शर्तों को बिना छेड़े, अनुशासन और प्रशासन को प्रभावी बनाए रखने के लिए अपने अधीन सेवारत सेवा कर्मियों पर नियंत्रण रखने का अधिकार देता है। इससे आईएसओ के प्रमुखों को सशक्त बनाकर कई कार्यवाहियों से बचाकर मामलों के शीघ्र निपटान का मार्ग प्रशस्त होगा। यह सशस्त्र बल कर्मियों के बीच अधिक एकीकरण और एकजुटता की दिशा में एक कदम है।

पढ़ें :- अभिनेत्री करीना कपूर बेटों के साथ मिलने पहुंची लेजेंडरी फुटबॉलर लियोनेल मेसी से

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...