1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Union Budget 2024-25 auto sector : आम बजट 2024 में ऑटो सेक्टर के लिए खास ऐलान , जानें इलेक्ट्रिक वाहनों का हाल

Union Budget 2024-25 auto sector : आम बजट 2024 में ऑटो सेक्टर के लिए खास ऐलान , जानें इलेक्ट्रिक वाहनों का हाल

मोदी सरकार (Modi Government) के तीसरे कार्यकाल का पहला केंद्रीय बजट 2024 केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट पेश कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Union Budget  2024-25 auto sector : मोदी सरकार (Modi Government) के तीसरे कार्यकाल का पहला केंद्रीय बजट 2024 केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बजट में इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर के लिए बड़ी घोषणा की गई है। इस बजट में कोबाल्ट, लिथियम पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह हटाने का ऐलान किया है। ऐसे में लिथियम बैटरी से चलने वाले वाहन जैसे स्कूटर,बाइक और कारों के सस्ते होने की उम्मीद है।

पढ़ें :- Tata Motors ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इन गाड़ियों पर 85 हजार रुपये तक की छूट, जानें ऑफर्स की पूरी डिटेल

आपको बता दें कि लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए लिथियम और कोबाल्ट का इस्तेमाल किया जाता है। अब ऐसे में कस्टम ड्यूटी हटने से इनकी कीमतों में भी कमी आएगी जिससे लिथियम बैटरी से वाली गाड़ियां सस्ती हो सकती हैं।

हालांकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025 के अपने बजट भाषण में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का उल्लेख नहीं किया, लेकिन बजट अनुमानों के अनुसार सरकार ने वित्त वर्ष 2025 में ऑटोमोबाइल और ऑटो घटकों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को बढ़ाकर 3,500 करोड़ रुपये कर दिया है, जबकि वित्त वर्ष 2024 में इसके लिए 604 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

इस बजट का मुख्य आकर्षण लिथियम पर सीमा शुल्क से पूरी छूट है, जो ईवी में एक प्रमुख घटक है। इसके अतिरिक्त, सरकार विनिर्माण क्षेत्र में अधिक रोजगार सृजन को बढ़ावा दे रही है, जिसका सीधा असर लगभग 30 लाख युवाओं पर पड़ेगा। कुशल कर्मचारी भारत में ईवी बाजार के विकास को बढ़ाने में मदद करेंगे।

 

पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...