कैम्प कार्यालय पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सुनीं जनसमस्याएं, योजनाओं की दी जानकारी
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज।केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार को महराजगंज स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनीं। बड़ी संख्या में नागरिक अपनी शिकायतें और मांगें लेकर पहुंचे। मंत्री ने एक-एक फरियादी से संवाद कर समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान ज़मीन विवाद, पेंशन में देरी, प्रधानमंत्री आवास योजना में चयन न होना, आयुष्मान कार्ड न बन पाना, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड संबंधी दिक्कतें, तथा विधवा व दिव्यांग पेंशन जैसे मामलों की अधिकता रही। इस पर मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्रता के बावजूद जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, उनकी सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।केन्द्रीय मंत्री ने जनसुनवाई के दौरान भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, जनधन योजना आदि की भी विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इन योजनाओं का उद्देश्य गरीब, वंचित और पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में गरीबों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। आज हर वर्ग की चिंता सरकार कर रही है। चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, महिला हो या युवा। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर पूरी ईमानदारी के साथ लागू कराएं।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट