1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया बदलते भारत की तस्वीर

‘मन की बात’ कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया बदलते भारत की तस्वीर

'मन की बात' कार्यक्रम में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी, 'ऑपरेशन सिंदूर' को बताया बदलते भारत की तस्वीर

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज। रविवार को केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने महराजगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना। इस दौरान उन्होंने देश की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और विकास योजनाओं पर प्रधानमंत्री की बातों को सार्थक और प्रेरणादायक बताया।

पढ़ें :- विद्युत कटौती व लापरवाही पर सख्त हुए विधायक ऋषि त्रिपाठी,नौतनवा व लक्ष्मीपुर के एसडीओ तत्काल हटाए गए

केन्द्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस सैन्य अभियान को केवल एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि भारत के संकल्प, साहस और बदलती मानसिकता का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने समस्त देशवासियों के हृदय को देशभक्ति से भर दिया और पूरे देश को तिरंगे के रंग में रंग दिया। भारतीय सेना ने जिस वीरता से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की, उसने पूरे विश्व को भारत की सैन्य क्षमता और संकल्प का परिचय करा दिया।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह केवल सैन्य विजय नहीं, बल्कि भारत के आत्मविश्वास की गूंज है, जिसने साबित कर दिया कि आज का भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं करता। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अभियान आने वाले समय में भारत की रक्षा नीति की दिशा और दशा को तय करेंगे।

इसके साथ ही पंकज चौधरी ने भारत की अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए बताया कि आज भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। यह केवल आर्थिक प्रगति नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों के परिश्रम और केंद्र सरकार की दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ‘विकसित भारत’ की ओर तेज़ी से अग्रसर है।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान जैसी योजनाओं को देश की जड़ों तक पहुंचाने वाले प्रयास बताया।उन्होंने कहा कि ये योजनाएं आम नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक बदलाव का माध्यम बन रही हैं।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया, पूर्व जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, अजय कुमार श्रीवास्तव,कृष्ण गोपाल जायसवाल,चेयरमैन शिवनाथ मद्देशिया, बबलू सिंह, विवेक गुप्ता, प्रदीप उपाध्याय, राकेश कुमार गुप्ता, लालचंद चौधरी, अभिषेक श्रीवास्तव, बचनू चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

पढ़ें :- ईमानदार मुख्यमंत्री के कार्यालय में भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट्स कर रहे अपनी मनमानी, हर विभाग में दखलअंदाजी देकर करा रहे मनमाना काम

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...