1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP BEd JEE 2022: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू,ये स्टेप करें फॉलो

UP BEd JEE 2022: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुरू,ये स्टेप करें फॉलो

UP BEd JEE 2022: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 (UP BEd Joint Entrance Exam 2022) यानी यूपी बीएड जेईई (UP BEd JEE 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई है। इस बार बीएड दाखिला परीक्षा की जिम्मेदारी बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University) को सौंपी गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP BEd JEE 2022: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 (UP BEd Joint Entrance Exam 2022) यानी यूपी बीएड जेईई (UP BEd JEE 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई है। इस बार बीएड दाखिला परीक्षा की जिम्मेदारी बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University) को सौंपी गई है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

बता दें कि विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार, 18 अप्रैल को यूपी बीएड जेईई के लिए अधिसूचना जारी कर दी थी। जिसके बाद से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय (Rohilkhand University) की ओर से उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन छह जुलाई, 2022 को किया जाएगा। बीएड दाखिला परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक ग्रेजुएट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in और upbed2022.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 मई, 2022 रखी गई है।

UP JEE BEd 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in या upbed2022.in पर विजिट करें।

अब स्क्रीन पर दिख रहे UP JEE Bed के लिंक पर जाएं।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

स्क्रीन पर एंट्रेस एग्जाम का पेज upbed2022.in खुल जाएगा।

इस पेज पर इंफोर्मेशन बुकलेट भी दी गई है उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर लें।

अब रजिस्ट्रेशन के लिंक पर जाएं और अपनी डिटेल्स दर्ज कर पंजीयन करें।

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें और पूछी गई जानकारियां भरकर सबमिट कर दें।

आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो

भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म और भुगतान रसीद को संभालकर रखें।

यूपी बीएड जेईई की महत्वपूर्ण तिथियां

विज्ञापन जारी होने की तिथि : 15 अप्रैल, 2022

अधिसूचना जारी होने की तारीख : 18 अप्रैल, 2022

यूपी बीएड जेईई के ऑनलाइन आवेदन शुरू : 18 अप्रैल, 2022

ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तारीख : 15 मई, 2022

पढ़ें :- Breaking News-तिहाड़ जेल में दो कैदी गुटों के बीच हिंसक झड़प, एक की हत्या

विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तारीख : 20 मई, 2022

यूपी बीएड जेईई के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख : 25 जून, 2022

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि : 06 जुलाई, 2022

यूपी बीएड जेईई का परीक्षा परिणाम : 05 अगस्त, 2022

यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग प्रक्रिया : 10 अगस्त, 2022

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तीन चरण में

कुलपति प्रो. केपी सिंह (Vice Chancellor Prof. KP Singh) ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तीन चरण में पूरी की जा सकती है। सबसे पहले पंजीकरण, इसके बाद आवेदन पत्र भरें, फिर शुल्क भुगतान कर प्रिंट आउट ले लें। पहले दिन 9,823 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्रो सिंह ने कहा कि यूपी बीएड जेईई 2022 (UP BEd JEE 2022)  छह जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। वहीं, पांच अगस्त को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। कुलपति ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University)  तीसरी बार इस परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- मां ने भरोसे से सौंपी परिवार की कर्मभूमि

यूपी बीएड जेईई आवेदन शुल्क

सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए : 1,000 रुपये

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए : 500 रुपये

अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 1,000 रुपये

विलंब शुल्क सहित

सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए : 1,600 रुपये

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए : 800 रुपये

अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 1,600 रुपये

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...