HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board 2023 : बोर्ड परीक्षा में पकड़े गए 13 मुन्नाभाई, मास्टर माइंड प्राचार्य फरार, मचा हड़कंप

UP Board 2023 : बोर्ड परीक्षा में पकड़े गए 13 मुन्नाभाई, मास्टर माइंड प्राचार्य फरार, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान पुलिस ने 13 मुन्नाभाईयों को पकड़ लिया। ये मुन्नाभाई अलग-अलग केंद्रों से पकड़े गए। आरोपियों में एक प्रबंधक, 2 प्रिंसिपल और 9 लड़कियां भी शामिल हैं। एक इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य फरार है। मंगलवार को डीएम और एसपी ने गिरोह का भंडाफोड़ किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गाजीपु। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान पुलिस ने 13 मुन्नाभाईयों को पकड़ लिया। ये मुन्नाभाई अलग-अलग केंद्रों से पकड़े गए। आरोपियों में एक प्रबंधक, 2 प्रिंसिपल और 9 लड़कियां भी शामिल हैं। एक इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य फरार है। मंगलवार को डीएम और एसपी ने गिरोह का भंडाफोड़ किया।

पढ़ें :- Assembly elections: महाराष्ट्र में दोपहर एक बजे तक 32.18 और झारखंड में 47.92 फीसदी हुआ मतदान

डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि गाजीपुर में नकल कराने वाले एक शातिर गिरोह के बारे जानकारी मिली थी। इसके बाद कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। पुलिस ने अलग-अलग सेंटरों से गिरोह के सदस्य पकड़े। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा में शासन के निर्देश पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले अवांछनीयतत्वों के साथ सभी सेंटर्स पर उड़ाका दल। स्थानीय पुलिस और स्वाट टीमों के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि अलग अलग सेंटर्स पर नकल कराए जा रहे हैं। कहीं छात्र की जगह सॉल्वर को बैठाया गया है तो दूसरे तरीकों से नकल कराई जा रही है। कुल 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मास्टर माइंड प्राचार्य फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस जोर-शोर से कर रही है। फिलहाल दुल्लहपुर थाने में प्राचार्य, प्रबंधक व फर्जी परीक्षार्थी समेत कुल 14 के खिलाफ नकल अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। जांच में यह बात भी पता चली है कि परीक्षा में नकल कराने के लिए काफी पहले से ही सॉल्वरों को तैयार किया जा रहा था।

गाजीपुर में दुल्लहपुर थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की टीम ने सोमवार को हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के प्राचार्य, प्रबंधक और फर्जी परीक्षार्थी सहित 13 आरोपियों को धर-दबोचा। जबकि एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। साथ ही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का 43 प्रवेश पत्र, 29 आधार कार्ड, तीन फीस रजिस्टर (अटेंडेंस एवं फीस रजिस्टर) एवं कक्षा नौ, दस, 11 और 12 का नामनल फार्म, 15 प्रश्नपत्र, एक मॉनीटर, एक सीपीयू और एक प्रिंटर बरामद किया। मंगलवार को डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान मिली सफलता की जानकारी दी।

शहर के रायफल क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन और सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए दिए गए निर्देशों क्रम में टीम भ्रमण कर रही थी।

पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली

मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय, सर्विलांस प्रभारी सुनील तिवारी और थानाध्यक्ष प्रवीण यादव की संयुक्त टीम ने नकल कराने वाले गिरोह के आरोपी ओंमकार नाथ सिंह निवासी सरसेना थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, सुनील सिंह निवासी रेहटीमालीपुर थाना दुल्लापुर, अजीत प्रताप सिंह निवासी, नमिता पांडेय निवासी मुजहनी महाराजगंज तराई बलरामपुर, मगन पांडेय निवासी मुजहनी महाराजगंज तराई बलरामपुर, कंचन तिवारी निवासी देवीपाटन तुलसीपुर बलरामपुर, जयंती सोनी निवासी देवीपाटन तुलसीपुर बलरामपुर, विजय पाल सिंह निवासी तेलियाडीह गोल्हौरा सिद्धार्थनगर, प्रांजल सिंह निवासी खदेवरा रुधौली जनपद बस्ती, ऋषभ सिंह निवासी खदेवरा रुधौली जनपद बस्ती, सौरभ कुमार निवासी चिरैयाकोट मऊ, बृजेश कुमार निवासी नसीरुद्दीनपुर चिरैयाकोट, रोशन गुप्ता निवासी रेवरीया दुल्लहपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि डीएसवाई इंटर कालेज का प्रधानाचार्य रहमान यादव फरार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश पुलिस टीम कर रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं सभी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर चालान कर दिया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...