1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board Exam 2026 : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बदला शेड्यूल, अलग-अलग पालियों में होगी हिंदी परीक्षा

UP Board Exam 2026 : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बदला शेड्यूल, अलग-अलग पालियों में होगी हिंदी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने बीते दिनों 2026 की परीक्षा का शेड्यूल (Exam 2026 Revised Schedule) जारी किया था। अब इस टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। पहले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा एक ही पाली में होती थी। लेकिन अब परिषद ने नया संशोधित शेड्यूल (New Revised Schedule) जारी किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने बीते दिनों 2026 की परीक्षा का शेड्यूल (Exam 2026 Revised Schedule) जारी किया था। अब इस टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। पहले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा एक ही पाली में होती थी। लेकिन अब परिषद ने नया संशोधित शेड्यूल (New Revised Schedule) जारी किया है।

पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”

यूपी बोर्ड ने किए ये बदलाव

पहली पाली (8:30 से 11:45 बजे तक) – हाईस्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी परीक्षा

दूसरी पाली (2:00 से 5:15 बजे तक) – इंटरमीडिएट की हिंदी और सामान्य हिंदी परीक्षा

इंटरमीडिएट की संस्कृत परीक्षा 12 मार्च 2026 को दूसरी पाली में आयोजित होगी।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

ये था पुराना शेड्यूल

पहले जारी कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की हिंदी की परीक्षा एक साथ होनी थी। लेकिन इससे 45 लाख से ज्यादा छात्रों की एक ही समय परीक्षा होने की स्थिति बन रही थी। जो न केवल परीक्षा केंद्रों की क्षमता के लिए चुनौती थी, बल्कि प्रशासनिक दृष्टि से भी अव्यवहारिक साबित हो सकती थी। इसके चलते समय में बदलाव किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...