1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 89.78 तो 12वीं में 75.52 फीसदी रहा रिजल्ट

UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 89.78 तो 12वीं में 75.52 फीसदी रहा रिजल्ट

UP Board Result 2023 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार, 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Board Result 2023 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार, 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी बनीं टॉपर

सीतापुर की प्रियांशी सोनी हाईस्कूल में टॉपर हैं। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय हैं। तीसरे नंबर पर अयोध्या की मिसख्त नूर हैं।

यूपी बोर्ड इंटर में शुभ छपरा बने स्टेट टॉपर

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
इंटरमीडिएट में महोबा के छात्र शुभ छापरा को 97.80 फीसदी यानी 500 में से 489 अंक मिले हैं। जबकि इसके बाद दूसरे नंबर पीलीभीत के छात्र सौरभ गंगवार हैं। सौरभ ने 500 में 486 अंक यानी 97.20 फीसदी नंबर हासिल किए हैं। राज्य के टॉपर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ही अनामिका हैं। इटावा की छात्रा अनामिका और सौरभ गंगवार दोनों को 97.20 फीसदी अंक मिले हैं।
यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने रिजल्ट घोषित किया। हाईस्कूल का रिजल्ट 89.78 फीसदी रहा। जिसमें 86.64 फीसदी छात्र व 93.34 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई। इसी तरह इंटरमीडिएट का 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इंटर में 69.54 फीसदी छात्र व 83 छात्राएं फीसदी उत्तीर्ण घोषित की गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...