1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP by-election: क्या यूपी में बढ़ जाएगी उपचुनाव की तारीख? 13 की जगह 20 नवंबर को चुनाव होने की चर्चा

UP by-election: क्या यूपी में बढ़ जाएगी उपचुनाव की तारीख? 13 की जगह 20 नवंबर को चुनाव होने की चर्चा

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। भाजपा और समाजवादी पार्टी ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इन सबके बीच सूत्रों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि, यूपी उपचुनाव की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को यूपी में उपचुनाव के लिए वोटिंग होने की चर्चा शुरू हो गयी है।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

UP by-election: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। भाजपा और समाजवादी पार्टी ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इन सबके बीच सूत्रों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि, यूपी उपचुनाव की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को यूपी में उपचुनाव के लिए वोटिंग होने की चर्चा शुरू हो गयी है।

पढ़ें :- Ankita Bhandari Murder Case : उर्मिला सनावर का ऑडियो उत्तराखंड बीजेपी की गले की बना फांस , त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिप्पणी से किया इंकार

दरअसल, बीते दिनों बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) का एक डेलिगेशन राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग पहुंचा था, जहां उन्होंने डेलिगेशन ने 13 नवंबर को मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख को बढ़ाने की मांग की थी। आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा था कि, हमने मुख्य निर्वाचन आयोग से मिल कर मीरापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख को बढ़ाने की मांग की। 13 नवंबर को गंगा स्नान है ऐसे में वहां की जनता, गंगा स्नान के कार्यक्रम में व्यस्त रहेगी। ऐसे में वोट प्रतिशत घटेगा, जिसके कारण 20 नवंबर को वोटिंग कराने की मांग की थी।

भाजपा ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र
उपचुनाव की तारीख को आगे बढ़वाने के लिए भाजपा ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखा। इस पत्र में भाजपा की तरफ से अपील की गई थी कि, मतदान की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी जाए। चिट्ठी में ल‍िखा है कि यूपी में कार्ति‍क पूर्णि‍मा के स्‍नान पर्व और पूजा का धार्मि‍क महत्‍व है। 15 नवंबर 2024 को कार्ति‍क पूर्णिमा का स्‍नान पर्व है और बडी संख्‍या में लोग कार्त‍िक पूर्णि‍मा के स्‍नान और पूजा करने के ल‍िए जाते हैं। इसके साथ ही कुंदरकी, मीरापुर, गाज‍ियाबाद और प्रयागराज में कार्ति‍क पूर्णि‍मा के अवसर पर मेला में शामिल होने के ल‍िए लोग 3-4 द‍िन पहले ही चले जाते हैं।

भाजपा ने नहीं घोषित किए प्रत्याशियों के नाम
बता दें कि, भाजपा ने अभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। कहा जा रहा है कि, प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गयी है और पार्टी जल्द इसका एलान कर सकती है। वहीं, उपचुनाव की तारीख की अगर आगे बढ़ती है तो एक सप्ताह का समय और मिलेगा।

 

पढ़ें :- महापुरुषों के बहाने पीएम मोदी ने सजाया जातीय समीकरण का इंद्रधनुष, मुलायम सिंह यादव को लेकर कह दी बड़ी बात

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...