1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Gov: जमीनों के माप के दौरान होने वाली समस्या का होगा मिनटों में निपटारा, लागू होने जा रही ईटीएस व्यवस्था

UP Gov: जमीनों के माप के दौरान होने वाली समस्या का होगा मिनटों में निपटारा, लागू होने जा रही ईटीएस व्यवस्था

प्रदेश में होने वाले जमीनों के बंटवारे के दौरान क्षेत्रफल को लेकर के तमाम तरह के विवाद उत्पन्न होते रहते हैं। कभी इंच टेप से होने वाली नापाई पर एक पक्ष राजी होता है तो दूसरा पक्ष नाखुश।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखनऊ। प्रदेश में होने वाले जमीनों के बंटवारे के दौरान क्षेत्रफल को लेकर के तमाम तरह के विवाद उत्पन्न होते रहते हैं। कभी इंच टेप से होने वाली नापाई पर एक पक्ष राजी होता है तो दूसरा पक्ष नाखुश। लेकिन ऐसे विवादों से मुक्ति के लिए प्रदेश सरकार राज्य में नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। बता दें कि जमीनों की पैमाइश अब इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन (ईटीएस) से कराई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक तहसीलों में पांच-पांच मशीनें ली जाएंगी।

पढ़ें :- Covishield Vaccine Side Effects : पीएम मोदी पर बरसे अजय राय, बोले- 52 करोड़ चंदा लेकर 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की जान का सौदा...

राजस्व विभाग बिहार और पंजाब की तर्ज पर यूपी में ईटीएस से जमीनों की पैमाइश कराने की व्यवस्था करने जा रहा है। ईटीएस मापन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है कि मशीन से निकलने वाली किरणें जमीन की नपाई करेंगी। इससे एक सेमी का भी फर्क नहीं आएगा। ईटीएस प्रक्रिया में इसे जमीन के एक किनारे पर रखा जाएगा और दूसरे किनारे पर इसका प्रिज्म रखा जाएगा।

बटन दबाते ही मशीन से किरणें निकलेंगी और प्रिज्म से प्रिज्म की दूरी रिकॉर्ड कर लेगी। जीपीएस का भी उपयोग नपाई में होगा। इससे नपाई का काम तो तेजी से होगा ही, साथ में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत भी नहीं होगी। राजस्व विभाग नई व्यवस्था के लिए लेखपालों को प्रशिक्षण देगा। राजस्व विभाग लोगों की सुविधाओं के लिए पहले चरण में प्रत्येक तहसील में पांच-पांच इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन खरीदेगा। प्रदेश में मौजूदा समय 350 तहसीलें हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो कुल 1750 मशीनें खरीदी जाएंगी। इन मशीनों को चलाने के लिए प्रत्येक तहसील में पांच-पांच टीमें लगाई जाएंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...