HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP IPS Transfer : योगी सरकार ने 3 आईपीएस व दो पीपीएस अफसरों का किया तबादला, मानुष पारिक को पुलिस अधीक्षक नगर बरेली नियुक्त

UP IPS Transfer : योगी सरकार ने 3 आईपीएस व दो पीपीएस अफसरों का किया तबादला, मानुष पारिक को पुलिस अधीक्षक नगर बरेली नियुक्त

यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने मंगलवार को तीन आईपीएस और दो पीपीएस अफसरों के तबादला किया है। आईपीएस मानुष पारिक (IPS  Manush Parik)  को पुलिस अधीक्षक नगर बरेली नियुक्त किया गया है। आईपीएस आंशिका वर्मा प्रभारी एएसपी दक्षिणी बरेली बनाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने मंगलवार को 3आईपीएस और दो पीपीएस अफसरों के तबादला किया है। सुल्तानपुर लूट के बाद योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के एडिशनल एसपी अरुण चन्द्र को हटाया दिया गया है। अब इनकी जगह अखंड प्रताप सिंह को जिम्मेदारी मिली है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत ज्वेलर्स के यहां हुई लूट का खुलासा होने के बाद अब बड़े अफसरों पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। योगी सरकार ने सुल्तानपुर के एडिशनल एसपी अरुण चन्द्र को हटा दिया है। उन्हें डीजीपी मुख्यालय में स्थित चुनाव प्रकोष्ठ में तैनाती दी है। वहीं, चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात अखंड प्रताप सिंह को सुल्तानपुर में एडिशनल एसपी बनाया है।

दरअसल, 28 अगस्त को ज्वेलर्स की दुकान में दिन दहाड़े हुई लूट के बाद जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे थे। जिस पर विपक्ष ने योगी सरकार को जम कर घेरा था। इस मामले में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जबकि एक आरोपी मंगेश यादव को एनकाउंटर में ढेर किया गया था। हालांकि अभी भी चार आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।

आईपीएस मानुष पारिक (IPS  Manush Parik)  को पुलिस अधीक्षक नगर बरेली नियुक्त किया गया है। आईपीएस आंशिका वर्मा प्रभारी एएसपी दक्षिणी बरेली बनाया गया है। आईपीएस कुंवर आकाश सिंह को प्रभारी ASP मुरादाबाद ग्रामीण नियुक्त किया गया है।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...