1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP MLC Elections 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य समेत इनको बनाया सपा ने प्रत्याशी, दाखिल किया नामांकन

UP MLC Elections 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य समेत इनको बनाया सपा ने प्रत्याशी, दाखिल किया नामांकन

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने चारों प्रत्याशियों के नामों को ऐलान कर दिया है। सपा के चारों प्रत्याशियों ने आज अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया है। सपा ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, जास्मीन अंसारी, मुकुल यादव और शहनवाज खान उर्फ शब्बू को प्रत्याशी बनाया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP MLC Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने चारों प्रत्याशियों के नामों को ऐलान कर दिया है। सपा के चारों प्रत्याशियों ने आज अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया है। सपा ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, जास्मीन अंसारी, मुकुल यादव और शहनवाज खान उर्फ शब्बू को प्रत्याशी बनाया। सपा के चारों प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। इसमें सात मंत्री भी शामिल हैं।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, मैं समाजवादी पार्टी के उन सभी उम्मीदवारों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य एक वरिष्ठ नेता हैं और हमें बहुत खुशी है कि वह सपा में हैं। वह उच्च सदन में किसानों और मजदूरों के मुद्दों को रखेंगे।

 

 

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...