1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: पीएफआई सदस्यों की तलाश में ATS की कई शहरों में छापेमारी, संदिग्धों को हिरासत में लिया

UP News: पीएफआई सदस्यों की तलाश में ATS की कई शहरों में छापेमारी, संदिग्धों को हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉयड (ATS) ने रविवार को प्रदेश के कई जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ में भी एटीएस ने छापेमारी की है। यहां के विकासनगर से एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉयड (ATS) ने रविवार को प्रदेश के कई जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ में भी एटीएस ने छापेमारी की है। यहां के विकासनगर से एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। साथ ही बीकेटी क्षेत्र में भी एटीएस ने छापा मारा है। इस कार्रवाई में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े 2 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही एटीएस की ये छापेमारी मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ समेत कई अन्य शहरों में हुई है।

पढ़ें :- स्वामी प्रसाद मौर्य के मंच पर फेंका गया जूता, भाषण के दौरान हुआ हमला,आरोपी युवक गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि पीएफआई पर बैन लगने के बाद भी कई मददगार सक्रिय थे. यूपी एटीएस ने दो महीनों की मशक्कत के बाद पीएफआई के खिलाफ प्रदेश स्तरीय सर्च ऑपरेशन चलाया। लगभग 30 जिलों में यूपी एटीएस ने एक साथ छापेमारी कर 50 से अधिक लोग हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है।

यूपी एटीएस को पीएफआई पर बैन लगने के बाद फॉरेन फंडिंग के इनपुट मिले थे. प्रतिबंधित संगठन PFI को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश का इनपुट मिला था. फंडिंग इकट्ठा कर ग्राउंड पर संगठन को सक्रिय करने के इनपुट को लेकर यूपी एटीएस ने प्रदेश भर में यह सर्च ऑपरेशन चलाया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...