यूपी (UP) के बांदा जिले (Banda District) की पैलानी तहसील के महबरा गांव में रविवार रात 1:30 बजे राहुल निषाद (Rahul Nishad) निवासी ग्राम सबादा पैलानी अपनी प्रेमिका जकरीन के घर में छत पर रखे जाल को हटाकर अंदर कूद गया। वहां पर प्रेमी ने धारदार हथियार से कई वार कर प्रेमिका की हत्या कर दी।
बांदा। यूपी (UP) के बांदा जिले (Banda District) की पैलानी तहसील के महबरा गांव में रविवार रात 1:30 बजे राहुल निषाद (Rahul Nishad) निवासी ग्राम सबादा पैलानी अपनी प्रेमिका जकरीन के घर में छत पर रखे जाल को हटाकर अंदर कूद गया। वहां पर प्रेमी ने धारदार हथियार से कई वार कर प्रेमिका की हत्या कर दी। मालूम हो कि जकरीन की शादी 4 दिसंबर को बांदा में हुई थी। रविवार को वह अपनी मां के साथ ससुराल से मायके महबरा गांव आई थी।
वारदात के दौरान जकरीन की मां जाग गई और शोर मचाया। जकरीन के घर वालों ने प्रेमी राहुल को जमकर पीटा। उपचार के दौरान जिला अस्पताल (District Hospital) में राहुल की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल (Superintendent of Police Ankur Aggarwal) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहुल महबरा गांव में मोहम्मद हुसैन (Mohammed Hussain) के घर घुसा था और धारदार हथियार से उसकी बेटी जकरीन की हत्या कर दी। बाद में परिजनों के पीटने पर राहुल की भी जिला अस्पताल (District Hospital) में मौत हो गई। एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है, रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।