1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : IAS मोहम्मद मुस्तफा ने मांगा VRS , प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम के पद पर हैं तैनात

UP News : IAS मोहम्मद मुस्तफा ने मांगा VRS , प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम के पद पर हैं तैनात

पी में प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम (Principal Secretary Public Enterprises) के पद पर तैनात आईएएस मोहम्मद मुस्तफा (IAS Mohammad Mustafa) ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) का अनुरोध किया है। मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के आईएएस अफसर (Mohammad Mustafa  1995 Batch IAS Officer) हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम (Principal Secretary Public Enterprises) के पद पर तैनात आईएएस मोहम्मद मुस्तफा (IAS Mohammad Mustafa) ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) का अनुरोध किया है। मोहम्मद मुस्तफा 1995 बैच के आईएएस अफसर (Mohammad Mustafa  1995 Batch IAS Officer) हैं। उन्होंने अपने अनुरोध के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।

पढ़ें :- आपसी सौहार्द की मिसाल: आग़ाज़ फाउंडेशन में मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन

यूपी में तीन अफसरों के हुए तबादले

विशेष सचिव, नियुक्त धनंजय शुक्ला को अपर आयुक्त, राज्यकर की नई जिम्मेदारी दी है। वे 28 मई 2017 से नियुक्ति विभाग में इस पद पर तैनात थे। इस तैनाती के दौरान ही उन्हें 2021 में पीसीएस (PCS) से आईएएस संवर्ग में प्रमोशन मिला। उनके स्थान पर विशेष सचिव खनन विजय कुमार (Special Secretary Mining Vijay Kumar) को तैनाती दी गई है। पिछले कुछ समय से विजय कुमार (Vijay Kumar) नियुक्ति विभाग (Appointment Department) में अतिरिक्त प्रभार के तौर पर काम देख रहे थे।

अमेरिका से स्टडी लीव से लौटे आईएएस अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर (IAS officer Dr. Mannan Akhtar) को विशेष सचिव, खनन (Special Secretary, Mining) की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, राज्यकर आयुक्त मिनिस्ती एस. (State Tax Commissioner Ministhy S.) के दो माह के अवकाश पर होने के चलते यह जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह को दी गई है।

पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...