राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई ऋतिक पांडे हत्याकांड में आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है इसको लेकर विरोध प्रदर्शन के साथ ही कैंडल मार्च भी निकाला जा चुका है। इन सबके बीच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई ऋतिक पांडे हत्याकांड में आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है इसको लेकर विरोध प्रदर्शन के साथ ही कैंडल मार्च भी निकाला जा चुका है। इन सबके बीच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं, अब इस हत्याकांड का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि आरोपियों ने टोर्च की रोशनी दिखाकर पहले ऋतिक को पहचाना फिर उसकी हत्या कर दी। एक न्यूज़ की वेबसाइट ने वायरल वीडियो के जरिये ये दावा किया।
बता दें कि, बीते दिनों ऋतिक पांडे ने बिजली न आने की शिकायत की थी। इसके बाद गांव के ही दबंगो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद आरोपियों ने ऋतिक की लाठी डंडे से बुरी तरह से पीटा जिसके कारण ऋतिक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
वहीं, पुलिस ने शनिवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन गांव में अभी भी PAC की दो कंपनियां तैनात हैं। हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। ऋतिक पांडेय हत्याकांड के विरोध में बीते गुरुवार को ब्राह्मण संगठनों ने प्रदर्शन किया था। शाम करीब 7.30 बजे सैकड़ों की संख्या में लोग बंथरा थाना पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।
सपा प्रतिनिधि मंडल ऋतिक के घर पहुंचा
लखनऊ के ऋतिक हत्याकांड मामले में यूपी में सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है। रविवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ऋतिक के घर पहुंचा। ऋत्विक पांडेय के घर पहुंचते ही सपा का प्रतिनिधि मंडल ने घटना की जानकारी ली। पुलिस प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठाए। तथ्यों और सबूत की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल में सपा के सांसद सनातन पांडे, आर चौधरी, पूर्व विधायक संतोष पांडे पूजा शुक्ला आदि शामिल रहे।