1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : जम्मू से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में सीट पर बैठने को लेकर हुआ मर्डर, वारदात में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल

UP News : जम्मू से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में सीट पर बैठने को लेकर हुआ मर्डर, वारदात में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल

यूपी (UP)में जम्मू से वाराणसी (Jammu to Varanasi) आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस (Begumpura Express) में सीट पर बैठने को लेकर दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। फिर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। इस हमले में उसके दो सगे भाई घायल हैं। एक को ट्रामा सेंटर लखनऊ (Trauma Center Lucknow)  रेफर किया गया है

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP)में जम्मू से वाराणसी (Jammu to Varanasi) आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस (Begumpura Express) में सीट पर बैठने को लेकर दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई। फिर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। इस हमले में उसके दो सगे भाई घायल हैं। एक को ट्रामा सेंटर लखनऊ (Trauma Center Lucknow)  रेफर किया गया है। दूसरे का इलाज सीएचसी जगदीशपुर में चल रहा है। चलती ट्रेन में हुई हत्या की खबर से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। तत्काल एक्टिव हुई जीआईपी ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना लखनऊ-सुल्तानपुर (Lucknow-Sultanpur) के बीच अमेठी के निहालगढ़ स्टेशन ( Station Nihalgarh)के पास हुई है।

पढ़ें :- लखनऊ पुलिस मित्र परिवार ने गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया आयोजन, 97 से अधिक रक्तवीर हुए शामिल

अमेठी के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र (Bhale Sultan Shaheed Memorial Police Station area of ​​Amethi) के मड़कियन का पुरवा मजरे दौलतपुर लोनहट गांव निवासी 24 वर्षीय तौहीद अंबाला पंजाब (Ambala Punjab) से बेगमपुरा एक्सप्रेस (Begumpura Express)  पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। गुरुवार की भोर में ट्रेन लखनऊ पहुंची यहां से कुछ युवक भी जनरल कोच में चढ़े। सीट पर बैठने को लेकर तौहीद की उन युवकों से कहासुनी हो गई। इस पर तौहीद ने अपने भाइयों को फोन कर स्टेशन पर बुला लिया। 20 वर्षीय तालिब व 27 वर्षीय तौसीफ निहालगढ़ स्टेशन (Railway Station Nihalgarh)  पर पहुंच गए। सुबह नौ बजे जैसे ही ट्रेन वहां पहुंची दोनों भाई कोच में घुसे तो तौहीद को चाकू मारा जा चुका था। वह गंभीर रूप से घायल था। दोनों भाइयों के पहुंचने पर इन पर भी स्टील के राड से हमला कर दिया गया।

तीनों भाई बचने के लिए बाहर भागे। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब तक पुलिस पहुंचती ट्रेन चल चुकी थी और हमलावर भी उसी में सवार होकर निकल गए। पुलिस ने तीनों भाइयों को जगदीशपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने तौहीद को मृत घोषित कर दिया। तालिब की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ (Trauma Center Lucknow) रेफर कर दिया। तीसरे घायल तौसीफ का इलाज सीएचसी जगदीशपुर में चल रहा है।

वायरलेस से आगे के स्टेशनों को भी घटना की जानकारी दी गई। सुल्तानपुर से लेकर वाराणसी तक अलर्ट कर दिया गया। जीआरपी ने सुल्तानपुर में चार हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया। इधर, घटना की सूचना मिलने पर अमेठी के एसपी अनूप सिंह भी सीएचसी पहुंचे। घायल तौसीफ का हाल जाना और घटना की जानकारी ली। उन्होंने रेलवे स्टेशन निहालगढ़ (Railway Station Nihalgarh) जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

एसपी ने बताया कि जीआरपी सुलतानपुर (GRP Sultanpur)  ने घटना में शामिल चार आरोपियों को ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान सुलतानपुर के लम्भुआ निवासी दीपक कुमार गौतम, पवन कुमार गौतम, सुजीत कुमार गौतम और मिथुन गौतम के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि मामले की आगे की वैधानिक कार्रवाई जीआरपी सुलतानपुर (GRP Sultanpur) द्वारा की जा रही है। रास्ते के स्टेशनों पर अलर्ट के कारण ट्रेन वाराणसी पहुंची तो जीआरपी और आरपीएफ (GRP-RPF)ने यहां भी कोच को खंगाला। कोच में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों से पूछताछ भी की।

पढ़ें :- जब विकास की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी तो परिवारवादी और जातिवादी ताकतें सिर उठाकर अव्यवस्था पैदा करने का करेंगी प्रयास: सीएम योगी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...