Noida-Greater Noida Expressway accident: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर हुए भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है, सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
Noida-Greater Noida Expressway accident: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर हुए भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक तेज रफ्तार कार की सड़क किनारे खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है, सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर हुआ। जहां पर खड़े एक खराब ट्रक में तेज रफ्तार वैगनआर कार जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद कार के ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एडीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि हादसा सुबह छह बजे के करीब हुआ। एक वैगनआर कार (Wagon R Car) में सवार होकर पांच लोग नोएडा से परीचौक की तरफ आ रहे थे। नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के पास एक खड़े कैंटर में पीछे से कार घुस गई। प्रथम दृष्टयता पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसा कम रोशनी की वजह से हुआ है।
मृतकों की पहचान देवी सिंह, उनके बेटे अमन व पत्नी राजकुमारी के रूप में हुई है। अन्य मृतकों का नाम विमलेश और कमलेश बताया जा रहा है। सभी लोग दादरी के घोड़ी बछेड़ा स्थित काशीराम कॉलोनी (Kashiram Colony) में रहते थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है। साथ ही दोनों वाहनों को रोड से हटाकर यातायात सुचारू रूप से व्यवस्थित कराया गया।