1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: शाहजहांपुर में दर्दनाक घटना, एसपी कार्यालय में युवक ने खुद को लगाई आग

UP News: शाहजहांपुर में दर्दनाक घटना, एसपी कार्यालय में युवक ने खुद को लगाई आग

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक ने एसपी कार्यालय में खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वो गंभीर रूप से झुलस चुका था। बताया जा युवक पुलिस के रवैये से परेशान था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक युवक ने एसपी कार्यालय में खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर किसी तरह से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वो गंभीर रूप से झुलस चुका था। बताया जा युवक पुलिस के रवैये से परेशान था।

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ब्रह्मभोज में की शिरकत, दिवंगत आत्मा के प्रति जताई संवेदना

बताया जा रहा है कि, युवक का नाम ताहिर अली है और वो कांट थाना क्षेत्र के गांव सिहरान का रहने वाला है। ताहिर अली ने मंगलवार सुबह करीब 11:45 बजे पुलिस के सुनवाई नहीं करने से परेशान होकर एसपी दफ्तर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। लपटों से घिरे युवक को देखकर अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसे ताहिर को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, गाड़ी को लेकर विवाद था। ताहिर गाड़ी को लेकर लगातार चक्कर लगा रहा था लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है।

 

पढ़ें :- कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-जिन लोगों ने कभी विरासत का सम्मान नहीं किया, अब AI वीडियो बनाकर दुष्प्रचार कर रहे

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...