HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: तेज धमाके के बाद जमींदोज हुआ पूरा मकान, मां-बेटे की मौत और कई घायल

UP News: तेज धमाके के बाद जमींदोज हुआ पूरा मकान, मां-बेटे की मौत और कई घायल

इस हादसे में परिवार के दो सदस्यों की जान चली गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि मृतक मां—बेटे हैं। घर के आसपास बंधे मवेशी भी चपेट में आ गए, जिससे दो मवेशी भी मर गए। इस दर्दनाक घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मं भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के जंगबहादुरगंज कस्बे में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर तेज धमाके के बाद मकान गिर गया। इस हादसे में परिवार के दो सदस्यों की जान चली गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि मृतक मां—बेटे हैं। घर के आसपास बंधे मवेशी भी चपेट में आ गए, जिससे दो मवेशी भी मर गए। इस दर्दनाक घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मं भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- बस्ती अब भव्यता के साथ अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने वाला नगर बन चुका : सीएम योगी

बताया जा रहा है कि, जंगबहादुरगंज में बब्बू का मकान है। इस मकान में शाहजहांपरु के गांव दबौरा निवासी मोहम्मद नबी (40) पत्नी हलीमा (30) और पुत्र जीशान (14) के साथ किराये पर रहते थे। शुक्रवार सुबह छह बजे मकान में तेज धमाके के साथ पूरा मकान जमींदोज हो गया। तेज धमाके के बाद आसपास हड़कंप मच गया। मकान ढहने से दोनों परिवार के कई लोग मलबे में दब गए।

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। सभी को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने हलीमा और उसके पुत्र जीशान को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, मोहम्मद नवी, मकान मालिक बब्बू, उसकी पत्नी पीर बानो, पुत्री अलीना और मोहम्मद शमद घायल है। इनकी हालत गंभीर बताई गई है।

कैसे हुई ये घटना पुलिस कर रही जांच?
बता दें कि, पुलिस इस घटना की जांच करने में जुटी है कि आखिर किस वजह से तेज धमाका हुआ है। ग्रामीण इसे संदिग्ध मान रहे हैं। कुछ लोग आशंका जता रहे हैं कि मकान में पटाखा बनाने का कार्य किया जा रहा था। हालांकि, अब पुलिस की जांच में ये स्पष्ट होगा कि किस वजह से तेज धमाका हुआ है।

 

पढ़ें :- मुरादाबाद के सट्टेबाज की गजब कहानी: आईटीआर में कमाई 20 लाख भी नहीं, बनवा रहा करोड़ों रुपये कीमत की कोठी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...