HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : अतीक बंधुओं की हत्या के बाद फुल एक्शन मोड में योगी सरकार, टॉप माफियाओं की सूची जारी, देखें लिस्ट

UP News : अतीक बंधुओं की हत्या के बाद फुल एक्शन मोड में योगी सरकार, टॉप माफियाओं की सूची जारी, देखें लिस्ट

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद योगी सरकार (Yogi Government)  ने माफियाओं की लिस्ट में 25 नए शामिल किए हैं। योगी सरकार (Yogi Government) ने माफियाओं की सूची भी जारी कर दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद योगी सरकार (Yogi Government)  ने माफियाओं की लिस्ट में 25 नए शामिल किए हैं। योगी सरकार (Yogi Government) ने माफियाओं की सूची भी जारी कर दी है। नई तैयार (New List) की गई सूची में भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार के विधायक बाहुबली विजय मिश्रा, सहारनपुर, बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला के अलावा, सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो और अंबेडकर नगर के अजय सिपाही समेत 25 नए माफियाओं को सूची में शामिल किया गया है।

पढ़ें :- जिस सोसाइटी में सर्वाधिक मतदान, उनके आरडब्ल्यूए को किया जाएगा सम्मानित : मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब

25 नए माफियाओं की सूची

योगी सरकार 2.0 (Yogi Government 2.0) में 25 नए माफिया सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनमें भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा, सहारपुर निवासी बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो व अंबेडकरनगर के अजय सिपाही समेत अन्य कुख्यातों को शामिल किया गया है।

माफियाओं पर STF व पुलिस रखती है कड़ी नजर 

सूचीबद्ध माफिया की गतिविधियों पर एसटीएफ व जिला पुलिस कड़ी नजर रखती है। शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे।

पढ़ें :- दारुल उलूम देवबंद परिसर में महिलाओं और लड़कियों की 'No Entry', जानें क्या है वजह?

ये हैं प्रदेश के 64 सूचीबद्ध माफिया

मेरठ जोन के उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे।

लखनऊ जोन के खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह, वाराणसी जोन के मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका।

गोरखपुर जोन से राजन तिवारी

गोरखपुर जोन के संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह, गौतमबुद्धनगर कमिनरेट के सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल दुजाना।

पढ़ें :- राहुल गांधी ने बताई एक वोट की ताकत, बोले-आपका एक वोट संविधान, वंचितों के हक़,भागीदारी और आरक्षण की करेगा रक्षा

कानपुर कमिश्नरेट के सऊद अख्तर, कमिश्नरेट लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह, प्रयागराज कमिश्नरेट के बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर, वाराणसी कमिश्नरेट के अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष सिंह ठाकुर।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...