HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Police Constable Exam 2024 : सिपाही भर्ती परीक्षा में की गड़बड़ी तो उम्रकैद की सजा और लगेगा एक करोड़ रुपये जुर्माना

UP Police Constable Exam 2024 : सिपाही भर्ती परीक्षा में की गड़बड़ी तो उम्रकैद की सजा और लगेगा एक करोड़ रुपये जुर्माना

UP Police Constable Exam 2024: यूपी में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस ने कमर कस ली है। इसे लेकर गुरुवार को राजधानी में प्रेस वार्ता कर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा (JCP Law and Order Amit Verma) व डीसीपी मुख्यालय आर एन सिंह (DCP Headquarters RN Singh) ने विस्तृत जानकारी दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Police Constable Exam 2024: यूपी में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर लखनऊ पुलिस ने कमर कस ली है। इसे लेकर गुरुवार को राजधानी में प्रेस वार्ता कर जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा (JCP Law and Order Amit Verma) व डीसीपी मुख्यालय आर एन सिंह (DCP Headquarters RN Singh) ने विस्तृत जानकारी दी है। परीक्षा को नकल विहीन और शुचिता पूर्ण बनाए रखने के लिए इस बार पुलिस ने कड़ी तैयारी की है।

पढ़ें :- राहुल गांधी पर जमकर बरसे रविशंकर प्रसाद, कहा-कांग्रेस पार्टी आरक्षण विरोधी

इस बार परीक्षा में यदि कोई गड़बड़ी करता पाया गया तो उसके खिलाफ आजीवन कारावास से लेकर एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस बार पुलिस का सारा फोकस सॉल्वर और नकल माफिया पर है। परीक्षा के पहले ग्रैंड रिहर्सल करके कमिश्नरेट लखनऊ की पुलिस ने तैयारियों को अंतिम रूप से परख भी लिया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में राजधानी के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर करीब चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दस पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। इसके मद्देनजर परीक्षा केंद्र पहले ही तय कर दिए गए हैं। सुचारू रूप से परीक्षाएं संचालित करने के लिए प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। नकल न हो इसलिए निजी स्कूलों को परीक्षा सेंटर नहीं बनाया गया है। बता दें कि प्रशासन ने लखनऊ के 81 शिक्षण संस्थानों को केंद्र बनाया है।

एक पाली में 40 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

एडीएम प्रशासन डॉ. शुभी सिंह (ADM Administration Dr. Shubhi Singh) के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच होगी। हर पाली में 40 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 10 पालियों में चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बुधवार को परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने से लेकर अन्य तैयारियों का रिहर्सल किया जा रहा है।

पढ़ें :- यूपी के 513 मदरसों ने मान्यता सरेंडर किया, मदरसा बोर्ड ने कार्रवाई के लिए रजिस्ट्रार को भेजा

इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा

पुलिस भर्ती परीक्षा (Police Constable Exam) के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए कई शैक्षिक संस्थानों को परीक्षा सेंटर बनाया गया है। इनमें राजकीय जुबिली कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, राजकीय गर्ल्स गोमतीनगर, विकासनगर, इंदिरानगर समेत केकेसी, केकेवी, अमीरूदौला इस्लॉमिया, बीएनलाल वोकेशनल, डीएवी व कालीचरण इंटर कॉलेज समेत 50 राजकीय और एडेड स्कूलों में परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। इसके साथ लखनऊ विश्वविद्यालय का नया और पुराना कैंपस, लोहिया विधि विवि, भाषा और पुनर्वास विवि के अलावा एडेड डिग्री कॉलेज में 31 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। लखनऊ में कुल 81 केन्द्र हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...