HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Police Transfer: पुलिस विभाग में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, जानें किसको कहां मिली तैनाती

UP Police Transfer: पुलिस विभाग में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, जानें किसको कहां मिली तैनाती

यूपी (UP) में हरदोई जिले (Hardoi District) के एसपी केशव चंद गोस्वामी (SP Keshav Chand Goswami) ने बुधवार को छह उपनिरीक्षकों समेत 18 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। बेहटागोकुल थाने (Behatagokul Police Station) में तैनात बलराम सिंह को हेड पेशह सीओ हरपालपुर कार्यालय, पुलिस लाइन से अवधेश कुमार तिवारी को हरपालपुर भेजा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

हरदोई। यूपी (UP) में हरदोई जिले (Hardoi District) के एसपी केशव चंद गोस्वामी (SP Keshav Chand Goswami) ने बुधवार को छह उपनिरीक्षकों समेत 18 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। बेहटागोकुल थाने (Behatagokul Police Station) में तैनात बलराम सिंह को हेड पेशह सीओ हरपालपुर कार्यालय, पुलिस लाइन से अवधेश कुमार तिवारी को हरपालपुर भेजा है।

पढ़ें :- एम्बुलेंस चालक पर सरकार करे सख्त कार्रवाई...महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की घटना पर बोलीं मायावती

हरपालपुर में तैनात पुष्कर वर्मा को कोतवाली देहात, पाली से सगीर अहमद को सुरसा, योगेंद्र यादव को बेहटागोकुल, पुलिस लाइन से रजिया परवीन को मिशन शक्ति सेल व हालचाल दस्ता सेल की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा पुलहस लाइन से हेड कॉस्टेबिल रमेश कुमार चौहान को सांडी, सीओ हरपालपुर की हेड पेशी से सत्येंद्र सिंह को सीओ कार्यालय हरपालपुर, पुलिस लाइन से प्रवीण कुमार को सर्विलांस सेल भेजा गया है।

सर्विलांस सेल (Surveillance Cell) से प्रदीप कुमार को कार्यालय थाना पाली, मीडिया सेल से जितेंद्र सिंह को पाली, पाली से विनय कुमार को कोतवाली देहात, सुलभ कुमार को अतरौली, पुलिस लाइन से आनंद राजपूत को मल्लावां, महिला शिकायत प्रकोष्ठ से मोहिनी रानी को अंकिक शाखा, पाली से स्तुति मौर्य केा माधौगंज, हरियावां से प्रीती पराशर को शाहाबाद भेजा गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...