1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Encounter: सुल्तानपुर डकैती कांड का एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में मारा गया; एक लाख रुपये का था इनाम

UP Encounter: सुल्तानपुर डकैती कांड का एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर में मारा गया; एक लाख रुपये का था इनाम

UP STF Encounter: सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में लखनऊ एसटीएफ की टीम ने वारदात में शामिल एक और आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया है। एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए आरोपी की पहचान अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है। जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। 

By Abhimanyu 
Updated Date

UP STF Encounter: सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में लखनऊ एसटीएफ की टीम ने वारदात में शामिल एक और आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया है। एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए आरोपी की पहचान अनुज प्रताप सिंह के रूप में हुई है। जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुल्तानपुर डकैती का आरोपी अनुज प्रताप सिंह और उसके साथी के लखनऊ की एसटीएफ की टीम की मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र अचलगंज-कोल्हुआ मार्ग पर सोमवार सुबह हुई, जोकि उन्नाव-रायबरेली हाईवे से पांच सौ मीटर की दूरी पर है। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा।

घायल बदमाश अनुज प्रताप सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जिला अस्पताल में आरोपी अनुज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला है।

बता दें कि पिछले महीने 28 अगस्त को सुल्तानपुर में ठठेरी बाजार स्थित ज्वैलरी शॉप में लूट की घटना सामने आयी थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले ही एक और आरोपी अजय यादव को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, एसटीएफ ने पांच सितंबर को एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को मार गिराया था।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...