HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Summer Vacation : स्कूलों में 24 जून तक बढ़ाई गईं गर्मी की छुट्टियां, बच्चे 29 जून को जाएंगे विद्यालय

UP Summer Vacation : स्कूलों में 24 जून तक बढ़ाई गईं गर्मी की छुट्टियां, बच्चे 29 जून को जाएंगे विद्यालय

यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा (Director General of School Education Kanchan Verma) ने जानकारी दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा (Director General of School Education Kanchan Verma) ने जानकारी दी है।

पढ़ें :- Cheesy Paneer Frankie Recipe: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को घर में बनाकर खिलाएं चीज़ी पनीर फ्रेंकी, जानें शेफ संजीव कपूर से इसकी रेसिपी

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (Primary Teacher Trained Graduate Association) के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह (Provincial President Vinay Kumar Singh) ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा (Principal Secretary Basic Education) को भेजे पत्र में कहा था कि पूरा प्रदेश भीषण गर्मी व लू से तप रहा है। ऐसे में विद्यालयों को 18 जून से खोलना हितकर नहीं होगा। वहीं शिक्षकों की परस्पर तबादले की प्रक्रिया भी चल रही है। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक की जाएं।

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ (Uttar Pradesh BTC Teachers Association) के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव (State President Anil Yadav) ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा (Principal Secretary Basic Education)  को भेजे पत्र में कहा है कि वर्तमान में प्रदेश भर में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक बढ़ाया जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...