UP Vidhan Sabha Monsoon Session: आज यानी 29 जुलाई से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र (UP Vidhan Sabha Monsoon Session) शुरू हो रहा है, जोकि 2 अगस्त तक चलने वाला है। इस सत्र में योगी सरकार की ओर से कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इस दौरान चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट (Supplementary budget) सरकार पेश करेगी। वहीं, विपक्ष संविधान-आरक्षण, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। ऐसी में सत्र के हंगामेदार होने के आसार है।
UP Vidhan Sabha Monsoon Session: आज यानी 29 जुलाई से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र (UP Vidhan Sabha Monsoon Session) शुरू हो रहा है, जोकि 2 अगस्त तक चलने वाला है। इस सत्र में योगी सरकार की ओर से कई अध्यादेश और अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इस दौरान चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट (Supplementary budget) सरकार पेश करेगी। वहीं, विपक्ष संविधान-आरक्षण, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। ऐसी में सत्र के हंगामेदार होने के आसार है।
यूपी विधानसभा का मानसून सत्र (UP Vidhan Sabha Monsoon Session) में 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को विधाई कार्य होंगे। सदन में सरकार यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024, यूपी आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश 2024, यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024, यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 और यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश पेश करेगी। इस दौरान 2025 के प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले (Kumbh Mela), पर्यटन स्थलों के विकास और बसों की खरीद के लिए फण्ड जारी किया जाएगा।
हालांकि, सदन में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। विपक्ष सरकार को संविधान बचाव, आरक्षण, पेपर लीक, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, बाढ़-सूखा समेत प्रदेश के अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। वहीं, रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में बुलाई गयी सर्वदली बैठक में सभी दलों के नेता ने सदन को सुचारू रूप से चलाने का भरोसा दिया।