1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Today : अगले 72 घंटे में पश्चिमी व पूर्वी यूपी के 48 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट

UP Weather Today : अगले 72 घंटे में पश्चिमी व पूर्वी यूपी के 48 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें ताजा अपडेट

UP Weather Today : यूपी (UP) में एक बार फिर से मानसून एक्टिव मोड (Monsoon Active Mode) में आ गया है। पिछले दो दिनों से लगातार प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश (Heavy Rain) हो रही है तो वहीं कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हो रही बारिश ने मौसम बदल दिया है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई जगहों पर जलभराव और निचले इलाकों में बाढ़ की समस्या बनी हुई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Today : यूपी (UP) में एक बार फिर से मानसून एक्टिव मोड (Monsoon Active Mode) में आ गया है। पिछले दो दिनों से लगातार प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश (Heavy Rain) हो रही है तो वहीं कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हो रही बारिश ने मौसम बदल दिया है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई जगहों पर जलभराव और निचले इलाकों में बाढ़ की समस्या बनी हुई है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक अगले 72 घंटे में पश्चिमी व पूर्वी यूपी (Eastern UP) के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं आज 29 जुलाई शनिवार को भी मध्यम से भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।

पढ़ें :- Weather U-turn : यूपी के कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी, पश्चिमी यूपी में ओलवृष्टि की चेतावनी

पश्चिमी यूपी (Western UP) के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद समेत आसपास के कई हिस्सों में आज 29 जुलाई शनिवार की सुबह झमाझम बारिश देखने को मिली। इन इलाकों में देर रात से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया गया है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 39.0 डिग्री बांदा में रिकॉर्ड किया गया, जबकि लखनऊ में 35.4 डिग्री तापमान रहा। वहीं न्यूनतम तापमान बरेली में 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजप्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, और आसपास के क्षेज्ञों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यहां गरज-चमक के साथ बिजली की संभावना

पढ़ें :- UP Weather : लखनऊ समेत मध्य यूपी में रुक-रुक कर हो रही है बारिश, 6 दिसंबर को होगी मिचौंग तूफान की वापसी

आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, उन्नाव, और आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...