1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update: भीषण गर्मी के बीच मिल सकती है राहत, इन इलाकों में बूंदाबांदी के साथ चलेंगी तेज हवाएं

UP Weather Update: भीषण गर्मी के बीच मिल सकती है राहत, इन इलाकों में बूंदाबांदी के साथ चलेंगी तेज हवाएं

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। प्रदेश में अभी से भीषण गर्मी शुरू हो गयी है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी शुरू हो गयी है। बुधवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादलों का डेरा जमा रहा। अब मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ तेज हवा चलने की उम्मीद जताई है। इसके कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट की उम्मीद है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। प्रदेश में अभी से भीषण गर्मी शुरू हो गयी है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी शुरू हो गयी है। बुधवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादलों का डेरा जमा रहा। अब मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ तेज हवा चलने की उम्मीद जताई है। इसके कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट की उम्मीद है।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की तरफ से बताया गया कि, शुक्रवार तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों बुंदेलखंड के इलाकों में गरज-चमक के साथ मामूली बूंदाबांदी की संभावना है। इस बीच कहीं-कहीं वज्रपात के भी आसार हैं, जहां पर बूंदाबांदी के संकेत हैं, वहां पर तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

मौसम विभाग ने कई इलाकों में वज्रपात की चेतावनी दी है। इसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, कानपुर , मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाके शामिल हैं।

गर्मी से परेशान हुए लोग
राजधानी लखनऊ समेत आसपास के क्षेत्र में गर्मी ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। बीते दिन बदलों की आवाजाही देखने को मिली थी लेकिन गुरुवार तेज धूप के कारण गर्मी और ज्यादा बढ़ गयी।

 

पढ़ें :- ओमप्रकाश राजभर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, अब तो कांग्रेस की ही कब्र खुद गई है, वो किसी की क्या कब्र खोदेंगे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...