1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UPPSC PGT Exam-2022 : पीजीटी परीक्षा तीसरी बार टली, अब अगस्त में प्रस्तावित, अभ्यर्थियों में उबाल

UPPSC PGT Exam-2022 : पीजीटी परीक्षा तीसरी बार टली, अब अगस्त में प्रस्तावित, अभ्यर्थियों में उबाल

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने तीसरी बार प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा-2022 स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 18 व 19 जून को प्रस्तावित थी। तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों में आयोग के इस फैसले से उबाल है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने तीसरी बार प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा-2022 स्थगित कर दी है। यह परीक्षा 18 व 19 जून को प्रस्तावित थी। तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों में आयोग के इस फैसले से उबाल है।

पढ़ें :- हमारा प्रयास है कि भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो, इसके लिए SOP को अधिक सख़्त और प्रभावी बनाया जा रहा: सीएम धामी

आयोग के प्रभारी सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह (Devendra Pratap Singh) के अनुसार अगस्त के अंतिम सप्ताह में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है, लेकिन नई परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। इस परीक्षा के तहत टीजीटी के 624 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...