Pakistan Vote Counting : पाकिस्तान आम चुनाव (Pakistan General Election) की वोटिंग खत्म होने के 40 घंटे बाद भी मतगणना पूरी नहीं हो पायी है। मतगणना में हो रही देरी के बीच धांधली के आरोप लग रहे हैं। जिसको लेकर अमेरिका (US) और यूरोपियन यूनियन (European Union) ने चिंता व्यक्त की है और धांधली के आरोपों की जांच की मांग की।
Pakistan Vote Counting : पाकिस्तान आम चुनाव (Pakistan General Election) की वोटिंग खत्म होने के 40 घंटे बाद भी मतगणना पूरी नहीं हो पायी है। मतगणना में हो रही देरी के बीच धांधली के आरोप लग रहे हैं। जिसको लेकर अमेरिका (US) और यूरोपियन यूनियन (European Union) ने चिंता व्यक्त की है और धांधली के आरोपों की जांच की मांग की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक इमरान खान की पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को 91 सीटें मिली हैं। नवाज शरीफ की पीएमएल-एन को 71 और बिलावल भुट्टो की पीपीपी को 54 सीटें हासिल हुई हैं। अन्य दलों के खाते में 35 सीटें गई हैं। बता दें कि पाकिस्तान चुनाव 265 सीटों के लिए हुए हैं और बहुमत के लिए 133 सीटें चाहिए।
वहीं, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने पाकिस्तान आम चुनाव (Pakistan General Election) में रिपोर्ट की गई अनियमितताओं की जांच का आग्रह किया है। विशेष रूप से पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी सहित हस्तक्षेप के आरोपों पर चिंता जाहिर की गयी है। इस बात पर जोर दिया कि अनियमितताओं, हस्तक्षेप और धांधली के दावों की जांच की जानी चाहिए।