1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पत्नी के मायके जाने से परेशान पति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

पत्नी के मायके जाने से परेशान पति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को एक युवक ने घरेलू कलह से परेशान होकर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फ़ॉरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जिस तमंचे से युवक ने खुद को गोली मारी उसे बरामद कर लिया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

शाहजहांपुर।  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शनिवार को एक युवक ने घरेलू कलह से परेशान होकर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फ़ॉरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जिस तमंचे से युवक ने खुद को गोली मारी उसे बरामद कर लिया।

पढ़ें :- UP News : अखिलेश यादव के गृह प्रवेश में पूजा कराने वाले पांच ब्राह्मण समाज से होंगे बहिष्कृत, किया बड़ा एलान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत अजीजगंज के रहने वाले रामनाथ का बीस साल के युवक कीरत बारदाना बनाने का काम करता था। उसका पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था। करीब 15 दिन पहले कीरत की सास राजेश्वरी ने महिला थाने में शिकायत भी की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिकायत के बाद दोनो पक्षों में समझौता कराया गया और मायके गई पत्नी वापस ससुराल आ गई। हालंकि विवाद दोबारा शुरु हो गया और शुक्रवार को कीरत की पत्नी निगोही थाना क्षेत्र के गांव सातवां में अपने मायके चली गई।

पत्नी के जाने से कीरत काफी परेशान हो गया। शनिवार शाम करीब सात बजे उसने अपने घर में छत के कमरे में जाकर कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मार ली।

गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग भागकर कीरत के कमरे में पहुंचे तो शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा था। परिवार वालों का आरोप है कि शैलेन्द्री अपने पति कीरत पर मजदूरी करने का दबाव बनाती थी।

पढ़ें :- सावधान कहीं आपके खून में क्रोमियम, पारा और मर्करी जैसे हानिकारक तत्व तो नहीं,नहीं तो हो सकती है गंभीर बीमारी

23 अप्रैल से मायके में रह रही थी। उसने महिला थाने में तहरीर दी थी और अलग अलग तरह से प्रताड़ित करती थी। शुक्रवार को थाने में पुलिस ने कीरत को बुलायाथा। उसके बाद वह घर आ गया। शनिवार सुबह कीरत काम कर गया और फिर घर आकर उसने गोलीमार कर आत्महत्या कर ली।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...