उर्फी जावेद अपने गेटअप के लिए अक्सर ख़बरों में रहती हैं। हाल ही में उर्फी ने कपड़ों की जगह अपनी बॉडी को 2 टांगों से ढंका था। लोगों ने हमेशा की भांति उर्फी को ट्रोल किया था तो कुछ ने क्रिएटिविटी की प्रशंसा की थी। लोगों के कमेंट्स थे कि उर्फी ने यह शूट कैसे किया होगा।
Urfi Javed Hot Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने गेटअप के लिए अक्सर ख़बरों में रहती हैं। हाल ही में उर्फी (Urfi Javed) ने कपड़ों की जगह अपनी बॉडी को 2 टांगों से ढंका था। लोगों ने हमेशा की भांति उर्फी (Urfi Javed) को ट्रोल किया था तो कुछ ने क्रिएटिविटी की प्रशंसा की थी। लोगों के कमेंट्स थे कि उर्फी ने यह शूट कैसे किया होगा।
अब उर्फी (Urfi Javed)ने इस शूट का BTS यानी बिहाइंड द सीन पोस्ट कर दिया है। दिखाया है कि इस शूट में कितनी मशक्कत लगी थी। उर्फी जावेद (Urfi Javed) के नाम से कौन वाकिफ नहीं है। वह अपनी क्रिएटिव फैशन चॉइस के लिए अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं।
अपने शूट्स के लिए वह कई अजब-गजब हरकतें कर चुकी हैं। अब ताजा शूट में उन्होंने अपनी बॉडी के अपर पार्ट को दो टांगों से ढंक रखा था। एक फॉलोअर ने इस पोस्ट पर लिखा था कि उर्फी ने अपना टॉप बनाने के लिए क्या किसी की टांगें काट ली हैं? वहीं कई सारे कमेंट्स थे। अब उर्फी (Urfi Javed) ने दिखाया है कि यह शूट कैसे हुआ।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Urfi Javed का नया कारनामा, व्हाइट आउटफिट में एक्ट्रेस ने लगाया हॉटनेस का तड़का
उर्फी ने आज उस वीडियो शूट की फोटोज पोस्ट की हैं। इसमें उर्फी टॉपलेस बैठी हैं। उन्होंने नीचे एक लड़की को लिटा रखा है जिसने टांगें उठाई हैं। इनसे उर्फी ने अपना बदन ढका है। इस पर एक शख्स ने लिखा है कि यह पहनकर उर्फी कहां जाने वाली है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Urfi Javed reached the Golden Temple: पिंक सलवार सूट सर पर पल्लू लिए स्वर्ण मंदिर पहुंची उर्फी जावेद
वहीं एक और कमेंट में है कि भारती के शो पर उर्फी ने कहा था कि ये पहनेगी। उर्फी अक्सर कम कपड़ों में दिखाई देती हैं। वह जब पूरे कपड़े पहनती हैं तो सुर्खियां बन जाती हैं। उन्हें कुछ मौकों पर सलवार सूट में देखा गया है और लोग उनकी प्रशंसा भी करते हैं।