HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी से URMU के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात, सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी से URMU के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात, सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी प्रयागराज में इंस्पेक्शन करके सुलतानपुर के रास्ते नई दिल्ली वापस जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों के हित के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा सुलतानपुर के शाखामंत्री पंकज दुबे ने मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह किया कि मैं कर्मचारियों की मांगों को लेकर महाप्रबंधक से मिलना चाहता हूं

By संतोष सिंह 
Updated Date

 सुलतानपुर। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी प्रयागराज में इंस्पेक्शन करके सुलतानपुर के रास्ते नई दिल्ली वापस जा रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों के हित के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा सुलतानपुर के शाखामंत्री पंकज दुबे ने मंडल रेल प्रबंधक से आग्रह किया कि मैं कर्मचारियों की मांगों को लेकर महाप्रबंधक से मिलना चाहता हूं। पंकज दुबे के निवेदन को स्वीकार करते हुए महाप्रबंधक ने URMU शाखामंत्री को लगभग 10 मिनट का समय दिया और सुलतानपुर में अपनी स्पेशल गाड़ी रोक कर शाखामंत्री से मुलाकात किया।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

सबसे पहले शाखा मंत्री ने बुके भेंट कर महाप्रबंधक का सुलतानपुर में स्वागत किया। उसके उपरांत ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जो PDF में दर्ज है। इसमें इंजीनियरिंग विभाग का सभी पद्दोनति एवं वरीयता सूची मंडल स्तर पर किया जाएं। नया गैंगहट एवं टूलबाक्स का निर्माण किया जाएं। कीमैन एवं पेट्रोलमैनो को GPS के बदले रक्षक डिवाइस दिया जाए। सुलतानपुर लोको लाबी में लोको पायलटों का पद सरेंडर न किया जाए। सुलतानपुर लोको लावी के लिए जारी नए लिंक को समाप्त कर पुराने लिंक पर गाड़ी चलवाई जाए। ट्रैकमैन एवं आर्टिजन स्टाफ का समय पर पद्दोनती किया जाए। सेफ्टी गियर जैसे जूता, रेनकोट, टूलबैग, इत्यादि समय पर दिया जाए।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

रेलवे कालोनी के भ्रष्ट पड़े सेफ्टी टैंकों का नए सिरे से निर्माण कराया जाएं। 1800 ग्रेड पे में कार्यरत ट्रैकमैनो को कीमैन की ड्यूटी पर न लगाया जाए। सभी विभाग के पात्र कर्मचारियों को MACP का लाभ समय पर दिया जाए। जौनपुर सिटी से लेकर बक्कास तक सोलर पैनल की खराब पड़ी बैट्री को बदलकर विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएं।

इस अवसर पर शाखामंत्री पंकज दुबे के साथ शाखा मीडिया प्रभारी मिथिलेश पाण्डेय, संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, उपाध्यक्ष रईश अहमद, सुभाष चन्द्र मौर्य, सहायक शाखा मंत्री राम-लखन यादव, मंडल उपाध्यक्ष यूथ विंग मुकेश कुमार, डेलीगेट सियाराम चौरसिया, धीरज मिश्रा सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक के साथ में मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ उत्तर रेलवे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल अभियंता चतुर्थ, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता, वरिष्ठ मंडल अभियांत्रिक अभियंता के साथ साथ लखनऊ मंडल के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...