बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को हाल ही में आयोजित हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था. हर साल की तरह ही इस साल भी एक्ट्रेस ने अपने लुक्स से देश और दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरीं. अब जल्द ही फिल्म ‘जेएनयू’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने बताया कि अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हुए वह इन सब चीजों से कैसे निपटती हैं.
Urvashi Rautela hot pictures: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को हाल ही में आयोजित हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था. हर साल की तरह ही इस साल भी एक्ट्रेस ने अपने लुक्स से देश और दुनिया में खूब सुर्खियां बटोरीं. अब जल्द ही फिल्म ‘जेएनयू’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने बताया कि अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हुए वह इन सब चीजों से कैसे निपटती हैं.
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट के चलते ट्रोल्स के निशाने पर बनी रहती हैं. हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह आखिरकार इन सब चीजों से कैसे निपटती हैं.
उर्वशी (Urvashi Rautela) ने आईएएनएस से कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि ट्रोलिंग से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि इससे बिल्कुल भी न निपटें.’ वह आगे कहती हैं, ‘इसके अलावा, मेरे पास जिस तरह का व्यस्त शेड्यूल है, उसे देखते हुए मेरे पास वास्तव में उन चीजों पर सोचने और बर्बाद करने के लिए समय नहीं है’.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Urvashi Rautela ने 'ऑल ब्लैक' आउटफिट में 10 लाख 60 हजार की क्लासी ड्रेस में दिखाया जलवा
एक्ट्रेस के मुताबिक जब आप किसी चीज पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं, तो ट्रोल होने का कोई सवाल ही नहीं उठता है और वह इन सब चीजों पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देती हैं. उर्वशी इन दिनों एक फैशन शो के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में थीं. उन्होंने इस शो में एक शोस्टॉपर के रूप में वॉक किया. अब वह जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ में नजर आएंगी.
अपनी आगामी फिल्म के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा, ‘मैं फिल्म में जेएनयू की स्टूडेंट का किरदार निभा रही हूं. असल जिंदगी में मेरे पिता मेरे स्कूल के दिनों से ही चाहते थे कि मैं जेएनयू में जाऊं. इसलिए यह स्क्रीन पर एक सपने के सच होने जैसा है.’
View this post on Instagram
हाल ही में ‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ का टीजर सामने आया था जिसमें विरोध प्रदर्शन के साथ आपराधिक साजिश और आतंकवाद समर्थक भावनाओं के बारे में दिखाया गया था. यह फिल्म जेएनयू के अंदर की कहानी को पर्दे पर उतारने का दावा करती है.
पढ़ें :- तेलुगु फिल्म की शूटिंग के दौरान उर्वशी रौतेला के हाथ में हुआ फ्रैक्चर, टीम ने फैन्स को बताई हालत
View this post on Instagram
फिल्म में उर्वशी रौतेला के अलावा लीड एक्टर्स में रवि किशन, विजय राज, पीयूष मिश्रा हैं. इस फिल्म में कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा और गाने के अलावा स्टूडेंट पॉलिटिक्स पर भी खास फोकस किया गया है. इसके अलावा एक्ट्रेस की पाइपलाइन में ‘एनबीके109′ टाइटल वाली एक और फिल्म भी है, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में हैं.
View this post on Instagram